Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt 6 price in india leak ahead of 20 june possible launch date

भारत में इतनी होगी Realme GT 6 की कीमत, लॉन्च से पहले देखें बजट में है या नहीं

टिप्स्टर ने Realme GT 6 के कुछ कैमरा सैंपल शेयर किए और बताया कि फोन भारत में 40,000 रुपये से कम कीमत वाले ब्रैकेट में आ सकता है। उन्होंने फोन के कैमरा सैंपल की तुलना वनप्लस 12R से भी की।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 June 2024 12:25 PM
share Share

रियलमी ने हाल ही में भारत में Realme GT 6T को लॉन्च किया है और अब कंपनी एक और जीटी-सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयार कर रही है। हम बात कर रहे हैं Realme GT 6 की। लॉन्च से पहले फोन की कीमत लीक हो गई है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक टीजर सामने आया, जिससे हिंट मिला कि Realme GT 6 को 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। अब एक पॉपुलप टिप्स्टर ने लॉन्च से पहले फोन की कीमत का खुलासा कर दिया है। चलिए नजर डालते हैं सामने आई डिटेल पर…

realme gt 6 price in india

Realme GT 6 को हाल ही में लॉन्च हुए Realme GT 6T से ऊपर रखा जाएगा, जो भारत में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। लॉन्च से पहले, टिप्स्टर योगेश बरार ने अपकमिंग फोन की संभावित प्राइस रेंज को शेयर किया है।

इतनी होगी Realme GT 6 की कीमत (संभावित)

realme gt 6 price in india

एक्स पर बरार ने अपकमिंग फोन के कुछ कैमरा सैंपल शेयर किए और बताया कि फोन भारत में 40,000 रुपये से कम कीमत वाले ब्रैकेट में आ सकता है। उन्होंने फोन के कैमरा सैंपल की तुलना वनप्लस 12R से भी की, जिसका मतलब है कि फोन की शुरुआती कीमत लगभग 40,000 रुपये हो सकती है और हाई स्टोरेज वेरिएंट की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है।

ये भी पढ़ें:परफॉर्मेंस के मामले में तूफान निकला यह वीवो फोन, AnTuTu टेस्ट में गाड़े झंडे

इस बीच, टिप्स्टर अभिषेक यादव ने स्पेसिफिकेशन शेयर किए और कहा कि फोन चीनी जीटी नियो 6 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

realme gt 6 price in india

Realme GT 6 के बेसिक स्पेसिफिकेशन (संभावित)

स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स हाई ब्राइटनेस मोड के साथ 6.78-इंच 1.5K कर्व्ड LTPO OLED स्क्रीन मिल सकती है। कहा जा रहा है कि फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और एड्रेनो 735 जीपीयू को सपोर्ट करेगा। यह संभवतः एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई के लेटेस्ट वर्जन पर चलेगा और 16GB रैम और 1TB स्टोरेज की पेशकश कर सकता है।

ये भी पढ़ें:मई में इन 14 Smartphones का रहा दबदबा, लिस्ट में सबसे सस्ता केवल 6,999 रुपये का

अफवाह यह भी है कि इसमें एआई स्मार्ट लूप, एआई नाइट विजन, एआई स्मार्ट रिमूवल और एआई स्मार्ट सर्च जैसे AI फीचर दिए जा सकते हैं। फोन में 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस + 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर मिल सकता है। फोन में 120W चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी होने की बात कही गई है। कनेक्टिविटी के लिए, IP65 रेटिंग वाले इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें