मौका! ₹15 हजार से कम में Realme का गेमिंग फोन, मिलता है सबसे फास्ट प्रोसेसर
रियलमी का दमदार परफॉर्मेंस वाला बजट फोन Narzo 70 Turbo 5G ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका Amazon Sale में मिल रहा है। इस फोन को कूपन डिस्काउंट के चलते 15 हजार रुपये से कम में ऑर्डर किया जा सकता है।
चाइनीज टेक ब्रैंड Realme ने भारतीय मार्केट में अपने अफॉर्डेबल डिवाइसेज को पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश करते हुए धूम मचा दी है। कंपनी ने बजट सेगमेंट में Narzo 70 Turbo 5G गेमिंग फोन लॉन्च किया था, जो ऑफर्स के चलते अब 15 हजार रुपये से भी कम कीमत पर मिल रहा है। इस डिवाइस पर पूरे 2500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया गया है।
Realme Narzo 70 Turbo 5G को खास तौर से बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है और इस फोन में सेगमेंट का सबसे फास्ट MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 6050 वर्गमिमी का वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे लंबे गेमिंग सेशंस के दौरान यह गर्म ना हो। इस फोन का डिजाइन मोटोस्पोर्ट्स से प्रेरित है।
सस्ते में ऐसे खरीदें Narzo 70 Turbo 5G
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Republic Day Sale चल रही है, जिसमें Narzo 70 Turbo 5G को खास डिस्काउंट के बाद 16,998 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फोन पर पूरे 2500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी लिमिटेड टाइम के लिए मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 14,498 रुपये रह जाएगी। इसपर Amazon Pay कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी मिल रहा है।
पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहें तो अधिकतम 15,850 रुपये तक की छूट मिल सकती है। हालांकि इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। रियलमी स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस- ग्रीन, ग्रे और यलो में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Narzo 70 Turbo 5G के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और 2000nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन के बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा और सामने 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।