Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flagship smartphone Realme GT 7 Pro 5G on discount up to 6000 rupees during Amazon Sale

Realme के फ्लैगशिप फोन पर 6000 रुपये की बड़ी छूट, Amazon Sale की धाकड़ डील

टेक ब्रैंड रियलमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro 5G ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Amazon Sale के दौरान यह 6000 रुपये तक छूट पर आपका हो सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Republic Day Sale चल रही है, जिसमें ग्राहकों को ढेरों डिवाइसेज बड़ी छूट के साथ खरीदने का मौका दिया जा रहा है। बीते दिनों लॉन्च किए गए रियलमी के फ्लैगशिप फोन को इस सेल में ग्राहक बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं और Realme GT 7 Pro को 6000 रुपये तक सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है।

Realme GT 7 Pro को कंपनी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर Qualcomm के सबसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। इस फोन में पावरफुल जूम क्षमता वाला कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग बैटरी दी गई है। इसके अलावा डिवाइस IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है। यह भारत का पहला फोन है, जिसमें डेडिकेटेड अंडरवाटर कैमरा मोड दिया गया है। आइए इसपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale की टॉप-5 डील्स, ₹10 हजार से कम में मिल रहे हैं ये धांसू स्मार्टफोन

सेल में मिल रहा है इन ऑफर्स का फायदा

रियलमी के पावरफुल फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरा 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वाला वेरियंट 65,999 रुपये में मिल रहा है। इन दोनों के लिए अगर ग्राहक SBI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं, तो उन्हें अधिकतम 6000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। वे बेस मॉडल पर 5000 रुपये और दूसरे वेरियंट पर 6000 रुपये की छूट ले सकते हैं।

पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में अधिकतम 53,200 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। Realme GT 7 Pro दो कलर ऑप्शंस- गैलेक्सी ग्रे और मार्स ऑरेंज में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:सेल आज! ₹10 हजार से कम में Xiaomi का लेटेस्ट 5G फोन, बजट प्राइस में दमदार एंट्री

ऐसे हैं Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, HDR 10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन में 5800mAh बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ऑफर की जा रही है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है और बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सामने 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें