Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme c75 4g tipped to launch soon with mediatek helio g85 chipset and more

8GB रैम, 45W चार्जिंग के साथ आ रहा रियलमी का नया फोन, मिलेगी 5660mAh बैटरी

Realme C75 4G जल्द ही लॉन्च हो सकता है। अपकमिंग फोन को कथित तौर पर कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है, जिससे हिंट मिलता है कि यह जल्द ही ग्लोबली लॉन्च हो सकता है। फोन में क्या होगा खा, डिटेल में जानिए सबकुछ…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 07:12 PM
share Share

Realme C75 4G जल्द ही लॉन्च हो सकता है। अपकमिंग फोन को कथित तौर पर कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है, जिससे हिंट मिलता है कि यह जल्द ही ग्लोबली लॉन्च हो सकता है। फोन को अब एक लोकप्रिय बेंचमार्किंग वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे इसके चिपसेट, रैम और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी सामने आ गई है। बता दें कि पुराने मॉडल यानी Realme C65 को कंपनी ने इस साल अप्रैल में चुनिंदा वैश्विक बाजारों में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट के साथ 8GB तक रैम, 5000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया था।

Realme C75 4G के फीचर्स (संभावित)

मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी C75 4G को मॉडल नंबर RMX3941 के साथ गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग में फोन को 403 पॉइंट के सिंगल-कोर और 1383 पॉइंट के मल्टी-कोर स्कोर के साथ दिखाया गया है। इसे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है, जिसमें दो कोर 2.0 गीगाहर्ट्ज पर और छह कोर 1.80 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक किए गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग रियलमी C75 4G में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मिलने का अनुमान है। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि इसे माली G52 MC2 जीपीयू और 8GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। यह संभवतः एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलेगा।

ये भी पढ़ें:₹6499 में 6GB रैम वाला स्मार्टफोन लाया पॉपुलर ब्रांड, पहली सेल 26 नवंबर को

5660mAh बैटरी के साथ आ सकता है फोन

बता दें कि, रियलमी C75 4G नाम की पुष्टि थाईलैंड की NBTC वेबसाइट पर लिस्टिंग में पहले ही हो चुकी है। फोन को EEC (यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन) और FCC सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी दिखा जा चुका है। उम्मीद है कि यह 5660mAh रेटेड बैटरी के साथ आएगा, जिसमें 5828mAh की टिपिकल वैल्यू और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग होगी। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G एलटीई, डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ एलई और एनएफसी शामिल हो सकते हैं।

रियलमी C75 4G की कैमरा FV-5 लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में f/1.9 अपर्चर, 27.3 एमएम की फोकल लेंथ, 1280x960 का मैक्सिमम पिक्चर रिजॉल्यूशन, ऑटो और मैनुअल फोकस के लिए सपोर्ट और साथ ही 100-6400 की ISO रेंज वाला कैमरा सेंसर मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें