धूम मचाने आ रहे रियलमी के दो किफायती फोन, सामने आई कलर, रैम और स्टोरेज डिटेल
रियलमी तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। अब कंपनी Realme C73 5G और Realme C75 5G को भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। एक नई रिपोर्ट ने अपकमिंग फोन के कलर ऑप्शन के साथ-साथ रैम और स्टोरेज डिटेल का भी खुलासा कर दिया है।

रियलमी तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। अब कंपनी Realme C73 5G और Realme C75 5G को भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। हालांकि, अभी कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक नई रिपोर्ट ने अपकमिंग फोन के कलर ऑप्शन के साथ-साथ रैम और स्टोरेज डिटेल का भी खुलासा कर दिया है। अपकमिंग रियलमी सी-सीरीज के फोन तीन अलग-अलग कलर्स और दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आने की उम्मीद है। Realme C73 और Realme C75 में 6GB तक रैम और अधिकतम 128GB स्टोरेज होने की बात कही गई है। Realme C75 4G पिछले साल से वियतनाम में उपलब्ध है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G92 मैक्स चिपसेट है और इसमें 6000mAh की बैटरी है।
इस महीने के आखिर में लॉन्च होंगे फोन
91मोबाइल्स ने इंडस्ट्री सूत्रों का हवाला देते हुए अपने रिपोर्ट में बताया कि Realme C73 5G और Realme C75 5G को इस महीने के आखिर में भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G के लॉन्च के बाद होने की अटकलें हैं। Realme C73 5G को मॉडल नंबर RMX3945 के साथ आने की बात कही जा रही है। यह कथित तौर पर 4GB+128GB और 6GB+128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। इसे क्रिस्टल पर्पल, जेड ग्रीन और ऑनिक्स ब्लैक शेड्स में पेश किया जा सकता है।
Realme C75 5G के भारतीय वेरिएंट का मॉडल नंबर RMX3943 है। इसे कथित तौर पर 4GB+128GB और 6GB+128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और लिली व्हाइट, पर्पल ब्लॉसम और मिडनाइट लिली कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
इतनी हो सकती है कीमत
कहा जा रहा है कि Realme C73 5G और Realme C75 5G, दोनों ही फोन बजट प्राइस रेंज में आएंगे। बता दें कि Realme C75 के 4G वेरिएंट को पिछले साल नवंबर में वियतनाम में 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए VND 5,690,000 (लगभग 18,900 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
Realme C75 4G की खासियत
इस बीच, Realme C75 4G में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.72-इंच का फुल-एचडी प्लस (2400x1080 पिक्सेल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह 8GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हीलियो G92 मैक्स चिपसेट पर चलता है। इसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन में IP69-रेटेड बिल्ड है और इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।