Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme Buds T01 earbuds launched with AI ENC 28 hours battery backup priced 1299 rupees

₹1299 में लॉन्च हुए Realme के नए Earbuds, फुल चार्ज कर 28 घंटे तक सुनें म्यूजिक या करें बातें

ealme New Earbuds Launched: रियलमी ने अपने एक नए किफायती ईयरबड्स को रियलमी 13 सीरीज के साथ लॉन्च कर दिया है। ईयरबड एआई एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ आते हैं और इसमें 13 मिमी डायनेमिक ड्राइवर की सुविधा भी है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 10:17 AM
share Share

Realme New Earbuds Launched: रियलमी ने अपने एक नए किफायती ईयरबड्स को रियलमी 13 सीरीज के साथ लॉन्च कर दिया है। Realme बड्स T01 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स अब भारत में उपलब्ध हैं। Realme ने देश में Realme बड्स T01 के लॉन्च के साथ ऑडियो लाइनअप में एक नया प्रोडक्ट जोड़ा है। किफायती ईयरबड एआई एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ आते हैं और इसमें 13 मिमी डायनेमिक ड्राइवर की सुविधा है। ईयरबड्स के साथ 28 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।

 

Realme Buds T01 की कीमत

Realme Buds T01 को 1,299 रुपये में लॉन्च किया गया है। बड्स को दो कलर ऑप्शन - सफेद और काले में खरीदा जा सकता है। ईयरबड्स ऑनलाइन Flipkart, Amazon.in पर हैं।

ये भी पढ़े:आधी कीमत में मिल रहा Samsung का 32MP कैमरा फोन, 49999 रुपये में हुआ था लॉन्च

Realme Buds T01 के फीचर्स

Realme बड्स T01 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में 13 मिमी डायनेमिक ड्राइवर यूनिट है। ईयरबड्स स्मार्ट टच कंट्रोल प्रदान करते हैं। बड्स IPX4 वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आते हैं जो बड्स को पानी की छींटों और पसीने से ख़राब नहीं होने देता है। Realme बड्स T01 ब्लूटूथ वर्जन 5.4 को सपोर्ट करता है और Google फास्ट पेयर सपोर्ट प्रदान करता है। Realme Buds T01 चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक का बैटरी बैकअप देने का वादा करते हैं। ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं और 10 मिनट की चार्जिंग के साथ ईयरबड्स 2 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देने का वादा करते हैं।

 

ईयरबड्स एआई एनवायरनमेंट नॉइज कैंसलेशन की सुविधाओं के साथ आते हैं जो यूजर्स को क्लियर कॉल क्वालिटी का फायदा देते हैं। किफायती ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 88ms की अल्ट्रा लो लेटेंसी के साथ एक गेम मोड भी प्रदान करते हैं। ईयरबड्स को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेअर किया जा सकता है और इन्हें रियलमी लिंक ऐप के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़े:Moto ने चुपके से लॉन्च किया Edge 50 Neo; 120Hz OLED डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें