Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Edge 50 Neo silently launched get OLED 120Hz display 50MP cameras 68 fast charging check price and features

Motorola ने चुपके से लॉन्च किया Edge 50 Neo; 120Hz OLED डिस्प्ले, 50MP बैक और 32MP सेल्फी कैमरे से लैस

Motorola Edge 50 Neo Silently Launched: मोटोरोला ने यूके में चुपचाप Edge 50 Neo को लॉन्च कर दिया है। फोन में डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर है, फोन को 12GB LPDDR4x रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 01:25 PM
share Share

Motorola Edge 50 Neo Silently Launched: मोटोरोला ने यूके में चुपचाप Motorola Edge 50 Neo को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस एज 50 सीरीज में एक नया एडिशन है। इससे पहले Edge 50 सीरीज में एज 50 अल्ट्रा, एज 50 प्रो, एज 50 और एज 50 फ्यूजन शामिल हैं। यह एज 50 सीरीज़ का सबसे किफायती मॉडल है और सबसे कॉम्पैक्ट भी है। यह सिंगल रैम और स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। तो चलिए अब डिटेल में जानते हैं Motorola Edge 50 Neo के फीचर्स और स्पेक्स:

 

Motorola Edge 50 Neo की कीमत

मोटोरोला एज 50 नियो सिंगल 12GB + 512GB वैरिएंट में पेश हुआ है, इसकी कीमत UK में 449.99 GBP रखी गई है (जो लगभग 49,872 रुपये) है। स्मार्टफोन तीन पैनटोन कलर में आता है: फोन को पॉइन्सियाना, लैटे, ग्रिसैले और नॉटिकल ब्लू कलर में लॉन्च हुआ है। उम्मीद है कि मोटोरोला जल्द ही भारत में एज 50 नियो लॉन्च करेगा।

ये भी पढ़ें:कन्फर्म: 9 सितंबर को आ रहा Motorola का किफायती Flip फोन, IPX8 रेटिंग से होगा लैस

Motorola Edge 50 Neo के फीचर्स और स्पेक्स

मोटोरोला एज 50 नियो एक कॉम्पैक्ट फोन है, जिसमें 6.4-इंच पी-ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका 1.5K रिज़ॉल्यूशन 2670 x 1220 पिक्सल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से इंटीग्रेटेड है और यह फोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर है, जिसे 12GB LPDDR4x रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बैटरी लाइफ 4,310mAh की बैटरी है, जिसे वायर्ड चार्जिंग या 15W वायरलेस तरीके से 68W पर तेजी से चार्ज किया जा सकता है।

Motorola Edge 50 Neo का लुक

 

फोटोग्राफी के लिए एज 50 नियो में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है: फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड जो मैक्रो लेंस के रूप में भी काम करता है और 10 -मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एज 50 नियो में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर हैं। फोन में एक प्लास्टिक फ्रेम है। नियो में डुअल सिम सपोर्ट (नैनो सिम + eSIM), वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, NFC और USB-C के साथ कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं। यह पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग और MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

 

ये भी पढ़ें:₹5000 सस्ता हुआ Motorola का 12GB रैम, 50MP के तीन कैमरे फोन, इतनी रह गई कीमत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें