Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme 14x ram and internal storage option revealed ahead of launch know details

256GB तक के स्टोरेज वाला Realme का नया फोन, बजट सेगमेंट में मिलेंगे जबर्दस्त फीचर, लॉन्च जल्द

रियलमी इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Realme 14x है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 05:09 PM
share Share
Follow Us on

रियलमी (Realme) इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Realme 14x है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार यह फोन कंपनी की नंबर सीरीज का सबसे अफोर्डेबल फोन होगा। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन दिसंबर में मार्केट में एंट्री कर सकता है। इसी बीच आई 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट में फोन की रैम और स्टोरेज ऑप्शन्स को लीक कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन को तीन वेरिएंटट 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च कर सकती है।

फोन की रैम और इंटरनल मेमरी के अलावा रिपोर्ट में रियलमी के इस अपकमिंग फोन के कलर ऑप्शन के बारे में भी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- क्रिस्टल ब्लैक, ज्वेल रेड और गोल्डन ग्लो में लॉन्च कर सकती है। यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको स्क्वेयर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। रियलमी ने आखिरी X मॉडल को अपनी 12 सीरीज में ऑफर किया था। रियलमी 13 सीरीज में X मॉडल को लॉन्च नहीं किया गया था।

रियलमी 12x के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में दिया गया यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 950 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें पांडा ग्लास भी दे रही है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

ये भी पढ़ें:3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला मोटो फोन फिर हुआ सस्ता, 21 नवंबर तक सबसे धाकड़ डील

प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें