Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart mobiles bonanza sale offering best deal on motorola g85 5g

3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला Motorola फोन फिर हुआ सस्ता, 21 नवंबर तक सबसे धाकड़ डील

21 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में आप 8जीबी रैम वाले मोटोरोला G85 5G स्मार्टफोन को बेस्ट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 17,999 रुपये है। सेल में यह 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on

मोटोरोला के फैन हैं, तो फ्लिपकार्ट की मोबाइल्स बोनांजा सेल आपके लिए ही है। 21 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में आप 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले मोटोरोला G85 5G स्मार्टफोन को बेस्ट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 17,999 रुपये है। सेल में यह 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

आप इस फोन की कीमत को एक्सचेंज ऑफर में और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। मोटोरोला के इस फोन में आपको 3D कर्व्ड डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर देखने को मिलेंगे।

मोटोरोला G85 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के इस फोन में आपको 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 दे रही है।

ये भी पढ़ें:6 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये बेहतरीन फोन, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मची लूट

फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। फोन के फ्रंट में कंपनी सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में ऑफर की जा रही यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें