Motorola का बड़ा धमाका, लाया चार नए फोन, मिलेगा 50MP तक का कैमरा, बैटरी 6000mAh तक की
मोटोरोला ने चार नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। इन लेटेस्ट फोन का नाम- Moto G15, Moto G15 Power, Moto G05 और Moto E15 है। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा और 6000mAh तक की पावरफुल बैटरी मिलेगी। आइए डीटेल में जानते हैं इन डिवाइसेज के बारे में।
मोटोरोला ने अपनी G सीरीज के चार नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। कंपनी के इन लेटेस्ट फोन का नाम- Moto G15, Moto G15 Power, Moto G05 और Moto E15 है। कंपनी के ये फोन अभी यूरोप, मिडिल-ईस्ट, लैटिन अमेरिका और एशिया फैसिफिक के कुछ मार्केट में लॉन्च हुए हैं। इनकी कीमत और उपलब्धता की डीटेल जानकारी कंपनी लोकल रोलआउट पर देगी। फीचर्स की बात करें, तो इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा और 6000mAh तक की पावरफुल बैटरी मिलेगी। आइए डीटेल में जानते हैं इन डिवाइसेज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
मोटो G15 और G15 पावर के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इन फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूश के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन्स में ऑफर किया जा रहा डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन्स 4जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। प्रोसेसर के तौर पर इनमें हीलियो G81 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इनमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इनमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटो G15 में कंपनी 5200mAh और G15 पावर में 6000mAh की बैटरी दे रही है। दोनों फोन 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। ओएस की बात करें तो दोनों फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम करते हैं।
मोटो G05 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
यह फोन 6.67 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 भी ऑफर कर रही है। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में हीलियो G81 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन भी ऐंड्रॉयड 15 पर काम करता है।
मोटो E15 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। 90Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को 2जीबी LPDDR4x रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है।
यह फोन भी मीडियाटेक हीलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर पर काम करता है। इसका मेन कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।