आ गया ठंड में कलर बदलने वाला Realme फोन, 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा से है लैस
Realme 14 Pro Series Launched in India: रियलमी दुनिया का पहला ठंड में कलर बदलने वाला फोन लॉन्च कर दिया है। Realme 14 Pro सीरीज़ के दोनों हैंडसेट में 80W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी यूनिट है।
Realme 14 Pro Series Launched in India: Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro+ 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये दोनों हैंडसेट तीन कलर में उपलब्ध हैं, जिनमें एक साबर ग्रे और रंग बदलने वाला पर्ल व्हाइट फिनिश शामिल है। Realme 14 Pro+ स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट पर चलता है, जबकि Realme 14 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट है। प्रो+ मॉडल में 50-मेगापिक्सल सोनी है।
Realme 14 Pro सीरीज़ के दोनों हैंडसेट में 80W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी यूनिट है। Realme ने Realme 14 Pro+ 5G और Realme 14 Pro 5G के पर्ल व्हाइट वेरिएंट में ठंड में रंग बदलने वाली टेक्नोलॉजी दी है। जब तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है, तो फोन का बैक कवर मोती सफेद से नीले रंग में बदल जाएगा।
भारत में Realme 14 Pro 5G की कीमत
भारत में Realme 14 Pro 5G की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। Realme 14 Pro 5G के 8GB रैम+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। जबकि 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। यह फोन जयपुर पिंक, पर्ल व्हाइट और सुएड ग्रे फिनिश में आया है।
Realme 14 Pro+ 5G की भारत में कीमत
Realme 14 Pro+ 5G के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है, और 8GB+256GB की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है। यह बीकानेर पर्पल, पर्ल व्हाइट और सुएड ग्रे कलर में बेचा जाएगा।
Realme 14 Pro 5G सीरीज की फर्स्ट सेल और बैंक ऑफर्स
रियलमी 14 प्रो सीरीज के फोन्स पर ग्राहक 4,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। आज से Realme 14 Pro सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। लेकिन इस सीरीज के स्मार्टफोन की पहली सेल 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से Flipkart, Realme के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल चैनलों के माध्यम से शुरू होगी।
Realme 14 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
रियलमी 14 प्रो 5जी में Realme 14 Pro+ मॉडल के समान ही सिम, सॉफ्टवेयर और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है। Realme 14 Pro 5G मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले है। हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i कोटिंग है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट से लैस है और इसमें 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज है।
Realme 14 Pro 5G में OIS के साथ एक 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 रियर कैमरा है। आगे की तरफ इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें Hi-Res सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्पीकर हैं। इसमें IP66+IP68+IP69 रेटिंग भी है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। इस फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है।
Realme 14 Pro+ 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Realme 14 Pro+ फोन Realme UI 6.0 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.83-इंच 1.5K AMOLED है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। यह स्नैपड्रैगन 7S जेन 3 चिपसेट पर चलता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा की बात करें तो Realme 14 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर है। कैमरा यूनिट में 8-मेगापिक्सल सोनी IMX896 अल्ट्रा-वाइड शूटर और 50-मेगापिक्सल सोनी IMX882 सेंसर पेरिस्कोप कैमरा भी शामिल है, जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 6x लॉसलेस ज़ूम के साथ OIS सपोर्ट है। फ्रंट में इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
धूल और पानी प्रतिरोध के लिए इसमें IP66+IP68+IP69 रेटिंग है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Realme 14 Pro+ में 80W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की टाइटन बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।