दुनिया का पहला ट्रिपल फ्लैश कैमरा फोन ला रहा Realme, 50MP OIS कैमरा, AI फीचर्स से लैस, DSLR को कड़ी टक्कर
Realme 14 Pro सीरीज को लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं, कंपनी खुद लगातार फोन के डिजाइन और फीचर्स की डिटेल्स जारी कर रही है। अब Realme 14 Pro+ 5G के कैमरा फीचर्स लीक हुए हैं। यह इंडस्ट्री के पहले ट्रिपल-रिफ्लेक्शन पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस Sony IMX882 50MP OIS के साथ आएगा।
Realme 14 Pro सीरीज को लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं, कंपनी खुद लगातार फोन के डिजाइन और फीचर्स की डिटेल्स जारी कर रही है। हाल ही में रियलमी ने खुलासा किया था कि Realme 14 Pro में ऐसा पैनल होगा जो कलर चेंज करेगा यह गिरते हुए तापमान के साथ रंग बदलेगा। अब Realme 14 Pro+ 5G के कैमरा फीचर्स लीक हुए हैं। रियलमी ने पहले ही रियलमी 14 प्रो सीरीज़ के लिए 42° क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले का टीज़र जारी कर दिया है। आज कंपनी ने फोन के कैमरा स्पेक्स और फीचर्स की पुष्टि कर दी है।
Realme 14 Pro+ 5G के कैमरा फीचर्स
रियलमी 14 प्रो+ में 1/1.56″ Sony IMX896 50MP मुख्य कैमरा f/1.88 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS), 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 32MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा होगा। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि यह इंडस्ट्री के पहले ट्रिपल-रिफ्लेक्शन पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस Sony IMX882 50MP OIS के साथ आएगा।
फोन में एक बड़ा 1/2″ सेंसर होगा जो 3X ऑप्टिकल ज़ूम, 6X लॉसलेस ज़ूम और 120X सुपर ज़ूम प्रदान करता है। फोन में मैजिकग्लो ट्रिपल फ्लैश सिस्टम का यूज किया गया जो एक पोर्टेबल प्रोफेशनल लाइटिंग सोल्यूशन है। रियलमी ने कैमरे से ली गई कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। फोन में एआई अल्ट्रा क्लैरिटी 2.0 है जिसको अल्ट्रा-क्लियर क्लैरिटी के लिए डिज़ाइन किया गया है। एआई लार्ज स्केल मॉडल का यूज करेगा।
रियलमी ने अपने नए रियलमी 14 प्रो+ और DSLR कैमरा से ली गई फोटो की तुलना कर भी दिखाई है Realme 14 Pro+ 5G की फोटो क्वालिटी:
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।