भारत में जल्द लॉन्च हो सकते हैं रियलमी और मोटो के ये स्मार्टफोन, सामने आई डिटेल
मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Moto E15 को और रियलमी अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Realme 14 Pro+ को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों फोन भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च हो सकते हैं।
मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Moto E15 को और रियलमी अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Realme 14 Pro+ को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों फोन भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च हो सकते हैं। इन दोनों फोन्स को अलग-अलग सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। चलिए डिटेल में बताते हैं इन फोन्स में क्या होगा खास
बीआईएस साइट पर स्पॉट हुआ मोटो E15
मायस्मार्टप्राइस ने बीआईएस सर्टिफिकेशन में मोटो E15 के भारतीय वेरिएंट को देखा है। मोटोरोला भारत में XT2523-9 मॉडल नंबर के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। मॉडल नंबर के अलावा, सर्टिफिकेशन में आने वाले किफायती स्मार्टफोन के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है।
91मोबाइल्स ने हाल ही में टीडीआरए सर्टिफिकेशन में XT2523-7 मॉडल नंबर के साथ फोन के ग्लोबल वेरिएंट को देखा। टीडीआरए सर्टिफिकेशन ने पुष्टि की कि स्मार्टफोन मोटो E15 मॉनीकर के साथ लॉन्च होगा।
अपकमिंग डिवाइस UL Demko और टीयूवी राइनलैंड सर्टिफिकेशन पर भी दिखाई दिया, जिसमें 5100mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट की पुष्टि हुई।
इसके अलावा, पब्लिकेशन ने FCC सर्टिफिकेशन में मोटो E15 के अन्य वेरिएंट XT-2523-2 और XT-2523-8 को भी स्पॉट किया है। FCC सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि मोटोरोला डिवाइस को 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च करेगा। अपकमिंग स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
मोटो E14 के स्पेसिफिकेशन
बता दें कि, मोटोरोला ने जून 2024 में 6.56 इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ Moto E14 को लॉन्च किया था। इसमें 12nm प्रोसेस पर बने यूनिसॉक T606 चिपसेट है और यह एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है। Moto E14 में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा, 15W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी और बहुत कुछ है।
Realme 14 Pro+
रियलमी जल्द ही भारत समेत ग्लोबल मार्केट में रियलमी 14 प्रो सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले, मायस्मार्टप्राइस ने कथित रियलमी 14 प्रो+ को ब्लूटूथ SIG और 3C सर्टिफिकेशन में देखा है।
ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि RMX5051 मॉडल नंबर वाला अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन 5G मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होगा। सर्टिफिकेशन से यह भी हिंट मिलता है कि स्मार्टफोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में डेब्यू कर सकता है।
उम्मीद है कि रियलमी इस डिवाइस को RMX5051 मॉडल नंबर के साथ रियलमी 14 प्रो+ नाम से लॉन्च करेगा। RMX5051 मॉडल नंबर को BIS और EEC समेत कई सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, जिससे पता चलता है कि इसे जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 3C सर्टिफिकेशन में RMX5050 मॉडल नंबर के साथ रियलमी 14 प्रो+ के चीनी वेरिएंट को भी देखा है। 3C सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि यह 80W सुपरवूक वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ VCB8OACH एडाप्टर को सपोर्ट करेगा।
गीकबेंच पर भी स्पॉट हुआ रियलमी 14 प्रो+
91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फोन को गीकबेंच डेटाबेस में देखा है। इससे पता चला कि फोन एंड्रॉयड 15 को बॉक्स से बाहर बूट करेगा और 8GB रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन में एड्रेनो 810 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा, जिससे पता चलता है कि इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट हो सकता है।
बता दें कि रियलमी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि रियलमी 14 प्रो सीरीज में वही स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट होगा। कैमरा FV 5 डेटाबेस ने रियर पर 50 मेगापिक्सेल + 8 मेगापिक्सेल + 50 मेगापिक्सेल कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सेल सेल्फी स्नैपर की मौजूदगी का हिंट दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।