Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme 14 Pro Lite 5G HyperImage camera 5200mAh Battery AI features phone launched in india check price

Realme ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 120Hz डिस्प्ले, तगड़े कैमरा, ढेर सारे AI फीचर्स वाला फोन

रियलमी ने बिना किसी इवेंट के चुपके से Realme 14 Pro Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन की खासियत इसमें मिलने वाला हाइपरइमेज+ कैमरा सिस्टम, 45W फास्ट चार्जिंग, NextAI फीचर्स हैं। जानिए फोन की कीमत:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
Realme ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 120Hz डिस्प्ले, तगड़े कैमरा, ढेर सारे AI फीचर्स वाला फोन

Realme ने अपने एक नए स्मार्टफोन Realme 14 Pro Lite 5G मॉडल को बिना किसी इवेंट और धूमधाम के चुपके से जारी कर दिया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह फोन Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ का लो-एंड वैरिएंट है। कीमत के हिसाब से Realme 14 Pro Lite एक मिडरेंज फोन है। फोन की खासियत इसमें मिलने वाला हाइपरइमेज+ कैमरा सिस्टम है। इसके साथ ही फोन में ढेर सारे AI फीचर्स भी हैं।

Realme 14 Pro Lite 5G की कीमत और उपलब्धता

Realme 14 Pro Lite 5G को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। यह फोन फ्लिपकार्ट और आधिकारिक रियलमी इंडिया ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। आप लाइट मॉडल को दो रंगों, ग्लास पर्पल और ग्लास गोल्ड में चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Holi से शुरू हुई OnePlus की स्पेशल सेल, ₹13000 तक सस्ते मिल रहे वाटरप्रूफ Phones

Realme 14 Pro Lite 5G के फीचर्स

प्रोसेसर: रियलमी 14 प्रो लाइट 2.4GHz टॉप क्लॉक स्पीड के साथ 4nm स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर है।

डिस्प्ले: सामने की तरफ फोन में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7-इंच OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह Realme 14 Pro+ से अधिक चमकीला है।

बैटरी: फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200 एमएएच की बैटरी है।

कैमरा: पीछे की तरफ आपको OIS के साथ 50MP का मुख्य कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा 32MP का सेल्फी शूटर है।

सॉफ्टवेयर: डिवाइस एंड्रॉयड 15 पर आधारित Realme UI 6.0 के साथ आता है।

अन्य फीचर्स: फोन में आपको 8GB तक का डायनामिक रैम एक्सपेंशन सपोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, USB-C 2.0 पोर्ट, डुअल स्पीकर, IP65 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:12GB रैम, 5160mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ आया सेगमेंट Fastest 5G फोन, कीमत 9999

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें