Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme 14 Pro 5G Series India Launch Set For January 16 first cold sensitive color changing smartphone check specs

16 जनवरी को आ रहा ठंड में कलर बदलने वाला वाटरप्रूफ फोन; गिरने पर नहीं टूटेगी स्क्रीन

Realme 14 Pro 5G सीरीज भारत में 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगी। यह फोन पर्ल व्हाइट और साबर ग्रे कलर वैरिएंट में आने वाला हैं। वहीं लाइनअप को सिर्फ भारत में बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक कलर ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on

Realme 14 Pro 5G सीरीज के जनवरी में लॉन्च होने की घोषणा कंपनी ने बहुत पहले कर दी थी। अब रियलमी ने इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। Realme 14 Pro 5G सीरीज दो वैरिएंट में लॉन्च होने वाला है। इस फोन को दो वैरिएंट में पेश किया गया है जिसमें Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro+ 5G शामिल होंगे। Realme ने अपकमिंग स्मार्टफोन की कैमरा, बैटरी और चिपसेट सहित कई प्रमुख फीचर्स का भी डिटेल्स शेयर कर दी है।

Realme 14 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट

Realme 14 Pro 5G सीरीज भारत में 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगी। यह फोन पर्ल व्हाइट और साबर ग्रे कलर वैरिएंट में आने वाला हैं। वहीं लाइनअप को सिर्फ भारत में बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक कलर ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:12GB रैम, 50MP कैमरा, 2 दिन की बैटरी के साथ 7 जनवरी को आ रहा Motorola का नया फोन

हैंडसेट में 1.6 मिमी के पतले बेज़ेल्स के साथ 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। कंपनी का दावा है कि Realme 14 Pro 5G लाइनअप में सेगमेंट में सबसे पतले बेज़ेल्स शामिल होंगे और इस फोन में दुनिया की पहली ट्रिपल फ्लैश यूनिट मिलेगी। फोन देश में फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Realme 14 Pro 5G सीरीज के फीचर्स

टिप्सटर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने भारत में लॉन्च से पहले Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro+ 5G के लीक हुए प्रमोशनल पोस्टर शेयर किए हैं। फोन के बेस मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी चिपसेट होगा जो 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। दूसरी ओर, प्लस वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC मिलने की पुष्टि की गई है और यह संभवतः 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

लीक हुए पोस्टर से पता चलता है कि Realme 14 Pro 5G में OIS-सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा। यह 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा सेंसर से लैस होगा।

इस बीच, Realme 14 Pro+ 5G में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर, 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर सेंसर, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 112-डिग्री अल्ट्रावाइड शूटर मिलेगा। कंपनी ने पहले पुष्टि की थी कि सीरीज में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 1/2-इंच 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 टेलीफोटो शूटर 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 6x लॉसलेस ज़ूम और 120x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ शामिल होगा।

Realme 14 Pro 5G सीरीज़ के दोनों हैंडसेट 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा. फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए इसे IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली हुई है। फोन का पर्ल व्हाइट वेरिएंट 16 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तापमान में वाइब्रेंट ब्लू पैटर्न में बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें:6000mAh बैटरी, फास्ट चार्जिंग वाला OnePlus 13R इन कलर वैरिएंट में होगा लॉन्च

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें