Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme 14 5g will come with snapdragon 6 gen 4 processor and 6000mah battery confirms company

6000mAh की बैटरी वाला रियलमी का नया फोन, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, डिजाइन भी जबर्दस्त

रियलमी का नया फोन Realme 14 5G जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। यह फोन 6000mAh की बैटरी के आएगा। साथ ही इस फोन का AnTuTu स्कोर 810,000 से भी ज्यादा है। फोन में कंपनी तगड़ा प्रोसेसर भी देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
6000mAh की बैटरी वाला रियलमी का नया फोन, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, डिजाइन भी जबर्दस्त

रियलमी का नया फोन जल्द मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Realme 14 5G है। यह फोन कुछ सर्टिफिकेशन लिस्टिंग्स में दिख चुका है। हाल में आई एक लीक में इसके खास स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई थी। अब रियलमी ने प्रोसेसर और बैटरी समेत अपने इस अपकमिंग फोन के कुछ डिटेल्स को कन्फर्म करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। यह फोन 6000mAh की बैटरी के आएगा। साथ ही इस फोन का AnTuTu स्कोर 810,000 से भी ज्यादा है।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 देने वाली है। फोन के डिजाइन को रियलमी Mecha Design बता रही है। यह सिल्वर फिनिशन, फ्लैट एज और येलो कलर के पावर बटन के साथ आएगा। फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के फीचर्स के बारे में कंपनी ने ज्यादा डीटेल्स को शेयर नहीं किया है। पिछली लीक के अनुसार फोन रियलमी नियो 7x 5G का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है क्योंकि दोनों फोन का मॉडल नंबर RMX5071 है।

Photo: Gizmochina

नियो 7x के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी का यह फोन 6.67 इंच के फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:जियो ग्राहकों की मौज, रोज मिलेगा 5GB, साथ 96GB एक्स्ट्रा डेटा, 196 दिन वैलिडिटी

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। बताते चलें कि रियलमी 14 5G की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन इस महीने के आखिर तक मार्केट में एंट्री कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।