DSLR जैसी फोटो खींचेगा Realme का यह फोन, 30 जुलाई को अर्ली बर्ड सेल, पहला जिसमें इतना दमदार कैमरा
Realme 30 जुलाई को भारत में Realme 13 Pro Series 5G स्मार्टफोन के साथ Realme Watch S2 स्मार्टवॉच और Realme Buds T310 ईयरबड्स लॉन्च करेगा।
Realme का पावरफुल कैमरे वाला फोन बस लॉन्च होने वाला है। ब्रांड 30 जुलाई को भारत में होने वाले एक लॉन्च इवेंट में Realme 13 Pro Series 5G स्मार्टफोन, Realme Watch S2 और Realme Buds T310 ईयरबड्स को लॉन्च करेगा। कंपनी ने टीज किया है कि फोन 120x जूम सपोर्ट के साथ आएगा, यानी बहुत दूर से भी किसी ऑब्जेक्ट का क्लियर फोटो लिया जा सकेगा। अगर आप भी फोटोग्राफी के लिए दमदार कैमरे वाला फोन तलाश रहे हैं, तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। फोन की अर्ली एक्सेस सेल 30 जुलाई से शुरू हो रही है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
Realme 13 Pro Series में क्या होगा खास
लॉन्च से पहले, Realme ने Realme 13 Pro और 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स का खुलासा किया है। ब्रांड के अनुसार, ये फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 5G 4nm प्रोसेसर से लैस होंगे, जिसमें पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा। Realme 13 Pro सीरीज में 9-लेयर 3D VC कूलिंग सिस्टम भी होगा, जो अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा है, जिसे हैवी यूज के दौरान, फोन को ओवरहीट होने से रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।
बड़ी बैटरी, चार साल बाद भी दमदार परफॉर्मेंस
कंपनी ने इसकी बैटरी लाइफ में भी सुधार किया है। Realme 13 Pro सीरीज में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो पिछले मॉडल यानी Realme 12 Pro सीरीज की 5000mAh की बैटरी से बेहतर और बड़ी है। रियलमी का दावा है कि यह बैटरी चार साल तक लगातार इस्तेमाल के बाद भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
दुनिया का पहला फोन, जिसमें इतना दमदार कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, Realme 13 Pro+ 50 मेगापिक्सेल Sony LYT-701 सेंसर और 50 मेगापिक्सेल Sony LYT-600 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा से लैस होगा, जो हाई क्वालिटी वाली तस्वीरें और दमदार जूम प्रदान करता है। कंपनी ने टीज किया है कि 120x तक का जूम सपोर्ट मिलता है। फोन में दो सोनी सेंसर मिलेंगे और दोनों ही OIS सपोर्ट के साथ आएंगे। कंपनी का कहना है कि दुनिया का पहला फोन है, जो इतने दमदार कैमरा सेटअप के साथ आएगा। कंपनी ने यह भी कहा कि फोन में DSLR जैसी फोटो लिए जा सकेंगे। फोन कैमरे में कई AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा, जैसे कि एआई अल्ट्रा क्लैरिटी, एआई स्मार्ट रिमूवल, एआई ग्रुप फोटो एन्हांसमेंट, एआई ऑडियो जूम।
अर्ली एक्सेस सेल की डेट और ऑफर
रियलमी ने रियलमी 13 प्रो सीरीज 5G के लिए 30 जुलाई को शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर अर्ली एक्सेस सेल की भी घोषणा की है। इस दौरान ग्राहक 3,000 रुपये के बैंक ऑफर और 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, 12 अगस्त, 2024 से पहले एक्टिवेट किए गए फोन के लिए एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 30 दिन की फ्री रिप्लेसमेंट गारंटी भी मिलेगी।
साथ आ रहे 40 घंटे चलने वाले ईयरबड्स
स्मार्टफोन के साथ-साथ, रियलमी Realme Buds T310 भी लॉन्च करेगा। इन नए ईयरबड्स में 46dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा होगी, जो पिछले मॉडल Buds T300 में 30dB ANC से अपग्रेड है। Buds T310 में 12.4 एमएम डायनामिक बास ड्राइवर भी होंगे, जो डीप बास और क्लियर वोकल्स प्रदान करेंगे। ईयरबड्स के अन्य खास फीचर्स में 360° स्पैटियल ऑडियो इफेक्ट, कुल 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP55 रेटिंग शामिल हैं। बता दें कि पिछले मॉडल यानी realme Buds T300 की कीमत 2299 रुपये है, ऐसे में उम्मीद है नए मॉडल यानी Realme Buds T310 की कीमत भी इसके आसपास होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।