Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़200 mbps broadband plan under rs 1000 with three months free service

3 महीने फ्री चलाएं 200Mbps ब्रॉडबैंड, साथ में 5000GB डेटा और Disney भी

आज हम आपको 200Mbps स्पीड वाले तीन ऐसे Broadband Plans के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है। लिस्ट में हमने Airtel, Reliance Jio और BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान को शामिल किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 03:58 PM
share Share
Follow Us on

200Mbps Broadband Plans: हाई स्पीड ब्रॉडबैंड लगवाने का प्लान कर रहे हैं वो भी कम बजट में तो यहां हम आपको 200Mbps स्पीड वाले तीन ऐसे Broadband Plans के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है। लिस्ट में हमने Airtel, Reliance Jio और BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान को शामिल किया है। लिस्ट में एक ऐसा प्लान भी है, जिसे आप तीन महीने मुफ्त में यूज कर सकते हैं। देखें लिस्ट...

BSNL 200Mbps ब्रॉडबैंड प्लान

इस प्लान को आप पूरे 3 महीने मुफ्त में यूज कर सकते हैं। बीएसएनएल के इस ब्रॉडबैंड प्लान का नाम Fibre Super Star Premium Plus OTT New है। प्लान की कीमत 999 रुपये प्रति माह है। (फिलहाल इस टैक्स शामिल नहीं है।) इस प्लान में ग्राहकों को 5000GB डेटा तक 200Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। अगर आप पूरा 5000GB डेटा समाप्त कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर 10Mbps रह जाएगी। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए एक लैंडलाइन कनेक्शन मुफ्त मिलता है। बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को खुद खरीदना होगा। प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 समेत ढेर सारे ओटीटी सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलते हैं।

अच्छी बात यह है कि लंबी वैलिडिटी के लिए प्लान लेने पर कंपनी फ्री सर्विस प्रदान करती है। अगर आप एकमुश्त 12 महीने का पेमेंट करते हैं तो 1 महीने की फ्री सर्विस और एकमुश्त 24 महीने का पेमेंट करने पर पूरे 3 महीने की फ्री सर्विस मिलती है।

ये भी पढ़ें:Google Maps लाया 6 काम के फीचर, संकरी सड़क का मिलेगा अलर्ट, डिटेल

Airtel 200Mbps ब्रॉडबैंड प्लान

एयरटेल के पास 200Mbps स्पीड वाले दो ब्रॉडबैंड प्लान हैं। एक की कीमत 999 रुपये और दूसरे की कीमत 1199 रुपये है। हम यहां आपको 999 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे हैं। 999 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को 3300GB डेटा तक 200Mbps स्पीड मिलती है। अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए एक लैंडलाइन कनेक्शन मुफ्त मिलता है। बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को खुद खरीदना होगा। इस प्लान में ग्राहकों को अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और Airtel Xstream Play (20+ OTT) का बेनिफिट मिलता है। 3, 6 या 12 महीने का विकल्प चुनने पर ग्राहकों को राउटर और इंस्टॉलेशन मुफ्त मिलता है।

Jio 150Mbps ब्रॉडबैंड प्लान

जियो के पास 200Mbps ब्रॉडबैंड प्लान नहीं है। कंपनी का 150Mbps प्लान है, जो 999 रुपये प्रति माह में आता है। आप इसे प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह से ले सकते हैं। प्लान में 3300GB तक 150Mbps इंटरनेट स्पीड मिलती है। अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है। प्लान में 800+ टीवी चैनल्स भी मिलते हैं। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर, प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम लाइट समेत करीब 15 OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।

(नोट-ऊपर बताए सभी प्लान्स के बिल में 18% GST जुड़ के आएगा।)

 

(फोटो क्रेडिट-marketplace)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें