Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़led tv under rupees 6500 without any offer on amazon and flipkart

6.5 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये शानदार LED TV, सबसे सस्ता 6299 रुपये का, फीचर भी धांसू

यहां हम आपको अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर मौजूद तीन एलईडी टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत 6500 रुपये से कम है। इनमें फ्रेमलेस डिजाइन वाला टीवी भी शामिल है। इन टीवी में आपको बेस्ट इन क्लास डिस्प्ले और साउंड मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on
6.5 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये शानदार LED TV, सबसे सस्ता 6299 रुपये का, फीचर भी धांसू

बेहद किफायती दाम में एलईडी स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। यहां हम आपको अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर मौजूद तीन एलईडी टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत 6500 रुपये से कम है। इनमें फ्रेमलेस डिजाइन वाला टीवी भी शामिल है। इन टीवी में आपको बेस्ट इन क्लास डिस्प्ले और साउंड मिलेगा। साथ ही ये टीवी 18 महीने तक की वॉरंटी के साथ आते हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी के बारे में।

VW 60 cm (24 inches) Linux Frameless Series HD Ready Smart LED TV VW24C3 (Black)

अमेजन इंडिया पर यह टीवी 6299 रुपये का मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में आपको शानदार फ्रेमलेस डिजाइन देखने को मिलेगा। टीवी में कंपनी 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए टीवी में 24 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। टीवी की साउंड क्वॉलिटी को स्टीरियो सराउंड साउंड और बॉक्स स्पीकर्स और जबर्दस्त बना देते हैं। यह टीवी 18 महीने की वॉरंटी के साथ आता है।

Thomson R9 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV (24TM2490)

24 इंच का यह टीवी फ्लिपकार्ट पर 6399 रुपये का मिल रहा है। थॉमसन के इस टीवी में 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। टीवी 178 डिग्री के वाइड व्यूइंग ऐंगल के साथ आता है। डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। आप इस टीवी को कंप्यूटर के मॉनिटर के तौर पर यूज कर सकते हैं। टीवी का साउंड आउटपुट 20 वॉट का है। टीवी की वॉरंटी के एक साल की है।

ये भी पढ़ें:₹6 हजार की रेंज में मिल रहे 50MP तक के कैमरा वाले फोन, सबसे सस्ता 5899 का

Blaupunkt Sigma 60 cm (24 inch) HD Ready LED Smart Linux TV (24Sigma707)

फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 6399 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा। टीवी का साउंड आउटपुट 20 वॉट का है। आप इस टीवी को भी मॉनिटर के तौर पर यूज कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस टीवी में बिल्ट-इन वाई-फाई, मिराकास्ट, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। क्वॉड कोर प्रोसेसर पर काम करने वाला यह टीवी एक साल की वॉरंटी के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें