Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme 12x 5g 8GB ram model will be priced under rs 15000 in india

खुशखबरी: 15 हजार से भी सस्ता होगा 8GB रैम वाला 5G Realme फोन, दिखने में भी खूबसूरत; देखें खासियत

Realme 12x 5G फोन 2 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले, फोन की कीमत सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 March 2024 01:49 PM
share Share

रियलमी का एक किफायती 5G फोन 2 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Realme 12x 5G की। रियलमी इस फोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर आप भी किफायती कीमत में 5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। लॉन्च से पहले, टिप्स्टर सुधांशु अंबोरे ने अपकमिंग रियलमी फोन के सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है और अब एक टिप्स्टर ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है, जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएगे। आपके बजट में है या नहीं, देखें कीमत और फीचर्स...

15 हजार से सस्ता होगा 8GB रैम वेरिएंट

सुधांशु ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक इमेज शेयर की है, जो Realme 12x 5G का मार्केटिंग पोस्टर लगता है। इससे फोन की भारतीय कीमत का हिंट मिलता है। पोस्टर के अनुसार, Realme 12x 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम होगी।

Realme 12x 5G Price Range
Realme 12x 5G Price Range
ये भी पढ़ें:बुरी खबर: Redmi के इन दो फोन पर अब कभी नहीं मिलेगा अपडेट, आपके पास तो नहीं?

चलिए अब नजर डालते हैं Realme 12x 5G की खासियत पर:

Realme 12x 5G भारतीय वेरिएंट में फुल एचडी प्लसर रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72-इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। बता दें कि इसके चीन वेरिएंट (जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है) का डिस्प्ले साइज 6.67-इंच है। कंपनी पहले ही बता चुकी है कि यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस होगा। फोन के स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

कहा जा रहा है कि Realme 12x 5G के भारतीय वेरिएंट में 50 मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा होगा। इसका वजन 188 ग्राम और मोटाई करीब 7.69 एमएम हो सकती है। स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होने की भी जानकारी है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आ सकता है और यह एंड्रॉयड 14 के साथ प्री-लोडेड आ सकता है।

ये भी पढ़ें:₹599 में 4000GB डेटा, कॉलिंग और 75Mbps स्पीड, साथ में Disney भी मुफ्त

रियलमी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि Realme 12x 5G के भारतीय वेरिएंट में 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी होगी। बता दें कि चीन में फोन केवल 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन एक डायनामिक बटन और एयर जेस्चर के लिए सपोर्ट भी प्रदान करेगा। फोन में मिनी कैप्सूल कगा सपोर्ट भी मिलेगा।

Realme 12x 5G में Realme 12 5G के समान डिजाइन लैंग्वेज होगी। इसमें एक गोल कैमरा मॉड्यूल होगा और यह दो कलर ऑप्शन- ग्रीन और पर्पल में आएगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि Realme लॉन्च से पहले आने वाले दिनों में फोन के बारे में और अधिक खुलासा करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें