₹599 में 4000GB डेटा, कॉलिंग और 75Mbps स्पीड, साथ में Disney भी मुफ्त
BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान- Fiber Basic OTT और Fiber Basic Super लॉन्च किए हैं। देखें कीमत और खासियत
Broadband लगवाने का प्लान और साथ में OTT बेनिफिट भी चाहिए, तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान- Fiber Basic OTT और Fiber Basic Super लॉन्च किए हैं। फाइबर बेसिक ओटीटी प्लान की कीमत 599 रुपये प्रति माह है और यह 75 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। जबकि, फाइबर बेसिक सुपर प्लान की कीमत 699 रुपये प्रति माह है और इसमें 125 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इन नए प्लान्स लॉन्च करने के अलावा कंपनी ने अपने कई भारत फाइबर प्लान्स को बंद भी क दिया है। बंद प्लान्स के मौजूदा ग्राहकों को रिवाइज्ड प्लान्स में शिफ्ट कर दिया जाएगा। ये बदलाव 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगे।
नए भारत फाइबर प्लान, यानी फाइबर बेसिक ओटीटी और फाइबर बेसिक सुपर, सभी नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा, इन प्लान्स के ग्राहक एक स्टेटिक आईपी एड्रेस का विकल्प चुन सकते हैं, जिसकी लागत एक स्टेटिक IPv4/6 के लिए प्रति वर्ष 3,000 रुपये है और यह बीएसएनएल की पॉलिसी के अधीन है।
चलिए डिटेल में जानते हैं नए प्लान्स में क्या-क्या मिलेगा...
Fiber Basic OTT प्लान की डिटेल
BSNL फाइबर बेसिक ओटीटी प्लान की कीमत 599 रुपये प्रति माह है और इसमें 75 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को 4000GB की FUP डेटा लिमिट मिलती है। मंथली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद, ग्राहक महीने के बाकी दिनों में 4 Mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट यूज कर सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान के ग्राहकों को भारत के भीतर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और Disney+ Hotstar सुपर प्लान का सब्सक्रिप्शन भी मिलती है। यह प्लान पूरे भारत में उपलब्ध है, जहां बीएसएनएल एफटीटीएच सर्विसेस उपलब्ध हैं।
Fiber Basic Super प्लान की डिटेल
BSNL फाइबर बेसिक सुपर प्लान की कीमत 699 रुपये प्रति माह है और इसमें 125 Mbps तक इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को 4000GB की FUP डेटा लिमिट मिलती है। डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद भी ग्राहक 8 Mbps तक की स्पीड के साथ इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को भारत के भीतर सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा, ग्राहक एड-ऑन पैक के माध्यम से ओटीटी सर्विसे को एक्टिवेट कर सकते हैं। यह प्लान पंजाब टेलीकॉम सर्किल को छोड़कर पूरे देश में उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।