Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Rakshabandha Gift Idea here are the most stylish phones for your sister under 7000 rupees

रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करें नया फोन, ₹7000 से कम में ये सबसे स्टाइलिश मॉडल

रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को नया फोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो एंट्री-लेवल सेगमेंट में कई विकल्प मौजूद हैं। हम यहां 7000 रुपये से कम कीमत पर मिल रहे सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 04:09 PM
share Share

अगले हफ्ते रक्षाबंधन का त्योहार है और बहन से कलाई पर राखी बंधवाने के बाद कोई गिफ्ट देने के लिए आप भी तैयार होंगे। इन दिनों स्मार्टफोन से अच्छा और काम का गिफ्ट क्या ही हो सकता है। खासकर अगर बहन को पहला फोन चाहिए तो आप कम बजट में स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स वाले फोन गिफ्ट कर सकते हैं। कम 7000 रुपये से कम कीमत वाले प्रीमियम लुकिंग फोन्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं।

Poco C65

पोको स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है और यह वेरियंट केवल 6999 रुपये में मिल रहा है। इस डिवाइस में 6.74 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया गया है और MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें भी 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है और 50MP कैमरा सेटअप बैक पैनल पर मिलता है।

ये भी पढ़े:108MP कैमरा वाला OnePlus फोन मात्र ₹15 हजार में, इस 5G मॉडल पर बंपर छूट

Redmi A3

शाओमी के इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और इसमें 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ इससे अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है और बैक पैनल पर 8MP कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है।

Tecno Pop 8

आप Amazon से इस स्मार्टफोन को केवल 6,899 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं और बैंक कार्ड्स के साथ अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। डिवाइस में 6.56 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है और T606 प्रोसेसर के अलावा बैक पैनल पर 12MP कैमरा मिलता है। डिवाइस में लंबे बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़े:कन्फर्म! इस दिन आ रहा है Motorola का बजट 5G फोन, कम कीमत में मिलेगा धांसू कैमरा

आप चाहें तो अन्य विकल्पों के तौर पर Moto G04, itel A70 या JioPhone Next जैसे विकल्पों के लिए भी जा सकते हैं। एंट्री-लेवल सेगमेंट में Nokia C22 भी दमदार विकल्प हो सकता है। हालांकि, इस कीमत पर कोई 5G स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें