Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorla G45 5G india launch date confirmed may launch next week with 50MP camera

कन्फर्म! इस दिन आ रहा है Motorola का बजट 5G फोन, कम कीमत में मिलेगा धांसू कैमरा

मोटोरोला की ओर से बजट सेगमेंट में एक नया बजट स्मार्टफोन Moto G45 5G नाम से पेश किया जा रहा है। इस डिवाइस की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है और फीचर्स का खुलासा भी Flipkart पर कर दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 07:12 PM
share Share

टेक कंपनी मोटोरोला की ओर से कम कीमत पर दमदार फीचर्स वाले कई डिवाइसेज ऑफर किए जा रहे हैं और कंपनी लगातार अपना पोर्टफोलियो बढ़ा रही है। अब Motorola के बजट डिवाइसेज की लिस्ट में एक और नाम Moto G45 5G शामिल होने जा रहा है। इस फोन को कंपनी लंबे वक्त से टीज कर रही थी और अब आखिरकार इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है।

मोटोरोला स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है और लॉन्च डेट के अलावा इसके फीचर्स का खुलासा भी हो चुका है। कयास लग रहे हैं कि इस डिवाइस की कीमत 15,000 रुपये से कम रखी जा सकती है। यह फोन अच्छे कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:108MP कैमरा वाला OnePlus फोन मात्र ₹15 हजार में, इस 5G मॉडल पर बंपर छूट

भारत में इस दिन लॉन्च होगा नया फोन

Moto G45 को भारतीय मार्केट में 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इसकी माइक्रोसाइट भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर लाइव हो गई है। नए फोन में 50MP कैमरा सेटअप मिल सकता है और यह प्रीमियम फिनिश वाला डिजाइन ऑफर करेगा। इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस- रेड, ब्लू और ग्रीन में खरीदने का मौका मिलेगा।

Moto G45 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला के नए बजट फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा लेयर के साथ मिल सकता है। इसके अलावा लैग-फ्री परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकता है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP कैमरा सेटअप मिलने की बात सामने आई है।

ये भी पढ़ें:दिन-रात फोन देखते रहने की आदत से परेशान हैं आप? ये टिप्स दिलाएंगे छुटकारा

फोन की कीमत और बाकी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा अगले सप्ताह 21 अगस्त को होगा। इसपर कई लॉन्च ऑफर्स का फायदा मिल सकता है, जिनके बाद इसकी शुरुआती कीमत और भी कम रह जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें