28 और 84 दिन वाले प्लान्स का चक्कर करा रहा भारी नुकसान, बनें स्मार्ट.. इन प्लान से कराएं रीचार्ज
अगर आप 28 दिनों या फिर 84 दिनों वाले प्लान्स से रीचार्ज करते हैं तो आपको अतिरिक्त दिनों के लिए भुगतान करना पड़ रहा है। बेहतर होगा कि इनके बजाय 30 दिनों या फिर 90 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स चुने जाएं।
मोबाइल रीचार्ज करते वक्त अगर आप फटाफट 28 दिनों या फिर 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान्स का चुनाव कर रहे हैं, तो हो सकता है आप गलती कर रहे हों। कभी आपने सोचा है कि कंपनियों का मंथली प्लान 28 दिनों या फिर तीन महीने वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ क्यों आता है, आइए यह पूरा मामला आपको समझाते हैं।
एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) समेत अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर भी 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स को मंथली प्लान कहते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। अगर आप 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान से रीचार्ज करते हैं, तो आपको साल में कुल 13 बार रीचार्ज करवाना पड़ेगा। इसी तरह 84 दिनों वाले प्लान से साल में 4 बार रीचार्ज करने पर एक और मंथली रीचार्ज करवाना होगा।
28 के बजाय 30 दिनों वाला प्लान चुनें
अगर आप 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान चुनते हैं, तो सालभर में कम से कम 13 रीचार्ज करवाने होंगे। अगर यह मंथली प्लान है तो साल में केवल 12 रीचार्ज की जरूरत पड़नी चाहिए। दरअसल, 28x12 केवल 336 होता है, और साल के 365 दिनों में पूरे 29 दिन कम पड़ते हैं। यही वजह है कि कंपनियां 28 दिनों के मंथली प्लान ऑफर करती हैं, जिससे सब्सक्राइबर्स यह एक्सट्रा रीचार्ज करवाएं।
84 के बजाय 90 दिनों वाला प्लान चुनें
तीन महीनों का प्लान पूरे 90 दिनों का चुनें क्योंकि 84 दिनों का रीचार्ज करने पर भी पिछला समीकरण ही लागू होता है। अगर 84 दिनों के प्लान से 4 बार रीचार्ज करें, तब भी एक महीने का एक्सट्रा रीचार्ज करवाना होगा। 84x4 भी कुल 336 दिन ही होता है और 29 दिन बाकी बच जाते हैं और इनके लिए अलग से रीचार्ज की जरूरत पड़ती है।
समझदारी इसी में है कि आप 30 दिनों या फिर 90 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान से रीचार्ज करें, या फिर पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी वाले एनुअल प्लान से एक बार में रीचार्ज करने में समझदारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।