Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OPPO Reno 13 Series Launch Date Confirmed for 25 November design and Specifications leaked

16GB रैम, 512GB स्टोरेज, 50MP के तीन कैमरा के साथ आ रहा Oppo का नया फोन, 25 नवंबर को होगा लॉन्च

OPPO Reno 13 Series की लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। फोन 25 नवंबर को 4:30 बजे IST पर पेश किया जाएगा। रेनो 13 प्रो में 50MP के तीन कैमरा हैं जो शानदार फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है। रेनो 13 और 13 प्रो में 16GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 11:05 AM
share Share

OPPO Reno 13 Series की लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। यह चीन में 25 नवंबर को 4:30 बजे IST पर पेश किया जाएगा। पिछली रिपोर्टों के अनुसार, ओप्पो रेनो 13 सीरीज के जनवरी 2025 में भारत में डेब्यू करने की उम्मीद है। रेनो 13 सीरीज की लॉन्चिंग भारत में ओप्पो फाइंड X8 सीरीज़ के बाद होगी, जो कि 21 नवंबर को दस्तक देने वाली है। रेनो 13 लाइनअप ओप्पो चीन की वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, ओप्पो रेनो 13 प्रो ने सिंगल-कोर स्कोर 1538 पॉइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 4697 पॉइंट्स हासिल किया। Gizmochina द्वारा देखी गई लिस्टिंग से पता चलता है कि मॉडल नंबर PKK110 वाला फोन OPPO Reno 13 Pro होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:सेल्फी और रील बनाने के लिए ₹15000 से कम में खरीदें ये 5 बेस्ट Selfie कैमरा फोन

Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro डिज़ाइन और फीचर्स

ओप्पो रेनो 13 और रेनो 13 प्रो का बटरफ्लाई पर्पल कलर वेरिएंट दिखाया गया है। दोनों फोन में सामने की तरफ स्लिम बेज़ेल्स वाला डिस्प्ले है। रेनो 13 प्रो में पतले बेज़ेल्स के साथ एक माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है और पूरी तरह से फ्लैट स्क्रीन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनो 13 में 6.59 इंच की स्क्रीन होगी, जबकि प्रो मॉडल में 6.83 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनो 13 प्रो 50 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो या पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ आएगा। दोनों फोन में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही डिवाइस के नए डाइमेंशन 8350 चिपसेट से लैस होगा। रेनो 13 को पावर देने वाले चिपसेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

रेनो 13 और 13 प्रो कई कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होंगे, जैसे 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+512GB, और 16GB+1TB। दोनों फोन मिडनाइट ब्लैक और बटरफ्लाई पर्पल शेड में आएंगे। रेनो 13 गैलेक्सी ब्लू रंग में भी आएगा, जबकि रेनो 13 प्रो स्टारलाइट पिंक रंग में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:यहां ₹6010 सस्ता मिल रहा 108MP कैमरा, Unbreakable स्क्रीन फोन, 3 दिन चलती बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें