Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Prasar Bharati launches WAVES OTT platform and here are the subscription plans

प्रसार भारती ने लॉन्च की Waves OTT सेवा, 12 से ज्यादा भाषाओं में देख पाएंगे 65 लाइव चैनल्स

प्रसार भारती ने विश्व टेलीविजन दिवस के मौके पर अपनी OTT सेवा Waves नाम से पेश कर दी है। इसके जरिए 12 से ज्यादा भाषाओं में कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकेगा और यूजर्स 65 TV चैनल्स देख पाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 09:02 AM
share Share
Follow Us on

भारत के नेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती ने विश्व टेलीविजन दिवस के मौके पर एक बड़ी घोषणा की है। प्रसार भारती की ओर से खुद का नया ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है और इसे Waves नाम दिया गया है। नए Waves OTT प्लेटफॉर्म के जरिए स्थानीय भाषाओं में कंटेंट देखने का विकल्प यूजर्स को दिया जाएगा। दावा है कि इसे भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

Waves OTT सेवा को 'फैमिली एंटरटेनमेंट की नई लहर' टैगलाइन के साथ पेश किया गया है और इसमें 12 से ज्यादा अलग-अलग भाषाओं का कंटेंट स्ट्रीम करने का विकल्प मिलेगा। फिलहाल इसे फ्री में डाउनलोड करते हुए कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है और चुनिंदा प्रीमियर्स को छोड़कर अभी बाकी कंटेंट बिना किसी भुगतान के देखने का विकल्प मिल रहा है।

 

ये भी पढ़ें:एक्सट्रा डाटा के साथ 10 OTT सेवाएं फ्री, सस्ते प्लान में SonyLIV और ZEE5 सब

इन भाषाओं में स्ट्रीम कर पाएंगे वीडियो कंटेंट

नई OTT सेवा में यूजर्स को 12 से ज्यादा भाषाओं का कंटेंट देखने का मौका दिया जा रहा है। इन भाषाओं की लिस्ट में हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, तमिल, गुजराती, पंजाबी और असमिया शामिल हैं। इसपर 10 से ज्यादा अलग-अलग कैटेगरीज का कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकेगा। साथ ही इसमें वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडियो स्ट्रीमिंग और लाइव TV स्ट्रीमिंग जैसे विकल्प मिलते हैं।

प्रसार भारती के CEO गौरव द्विवेदी ने कहा, "सभी प्लेटफॉर्म्स पर एक पब्लिक ब्रॉडकास्टर की जरूरत महसूस होती है, क्योंकि हम देशभर में अपनी ऑडियंस तक अलग-अलग तरह का कंटेंट और जानकारी पहुंचाना चाहते हैं।" नए प्लेटफॉर्म पर कई क्लासिक शोज भी देखने को मिलेंगे। उदाहरण के लिए, शाहरुख खान के 'फौजी' सीरियल का मॉडर्न एडॉप्शन 'फौजी 2.0' भी इसपर स्ट्रीम किया जा सकेगा।

 

ये भी पढ़ें:अब Netflix सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं, फ्री में ऐसे मिलेगा OTT का मजा

इतनी रखी गई है सब्सक्रिप्शन की कीमत

Wave का ऐक्सेस चाहिए तो इसे Google Play Store या फिर Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। प्लान्स की बात करें तो सबसे सस्ते गोल्ड प्लान की कीमत महीनेभर के लिए 30 रुपये रखी गई है। इसके अलावा एनुअल डायमंड प्लान की कीमत 350 रुपये और एनुअल प्लेटिनम प्लान की कीमत 999 रुपये रखी गई है। ये सभी क्रम से SD, HD और अल्ट्रा HD क्वॉलिटी में स्ट्रीमिंग का विकल्प देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें