Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़portronics pico 13 rechargeable portable projector check price and features

120 इंच का TV बना देगा यह छोटू डिवाइस, Amazon Sale में मिल रहा 4500 रुपये सस्ता

Portronics Pico 13 launched: पोर्ट्रोनिक्स ने नया पिको 13 प्रोजेक्टर लॉन्च कर दिया है। यह एक पोर्टेबल 4K अल्ट्रा एचडी (UHD) DLP प्रोजेक्टर है और इसे चार्ज करके कहीं भी यूज किया जा सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 01:09 PM
share Share
Follow Us on

Portronics Pico 13 launched: घर में थिएटर जैसे एक्सपीरियंस लेने के लिए प्रोजेक्टर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो पोर्ट्रोनिक्स का नया पिको 13 मॉडल आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह एक पोर्टेबल 4K अल्ट्रा एचडी (UHD) DLP प्रोजेक्टर है और इसे चार्ज करके कहीं भी यूज किया जा सकता है। यह कॉम्पैक्ट साइज के साथ आता है, जिससे इसे बैग में रखकर कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। यह प्रोजेक्टर 120 इंच तक की स्क्रीन बना सकता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 3500 लुमेन का लैंप है, जो हाई-क्वालिटी वीडियो कंटेंट देखने के लिए परफेक्ट है। Amazon Sale में यह आपने लॉन्च प्राइस से पूरे 4500 रुपये सस्ता मिल रहा है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

portronics pico 13 rechargeable portable projector

120 इंच तक की स्क्रीन बनाता है प्रोजेक्टर

यह रिचार्जेबल, DLP-सपोर्टेड - पिको 13 प्रोजेक्टर अपने ब्राइट 3500 लुमेन के साथ अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन तक वाइब्रेंट विजुअल दिखाता है। यह यूजर को अपना पसंदीदा कंटेंट दीवार से 1.3 मीटर से लेकर 3.0 मीटर तक की दूरी से देखने को सुविधा देता है। कंपनी का कहना है कि यह प्रोजेक्टर दीवार की सतह से 0.5 मीटर दूर रखे जाने पर 20 इंच की स्क्रीन बनाता है। इसे 1.8 मीटर तक ले जाने पर स्क्रीन का साइज 70 इंच हो जाता है, और 3.0 मीटर तक ले जाने पर यह 120 इंच की स्क्रीन बनाता है, जिससे एक इमर्सिव सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है।

अमेजन की टॉप डील्स, ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

इस यूज करना भी बेहद आसान है। प्रोजेक्टर पर ही कंट्रोल्स दिए गए हैं जो यूजर को अपनी पसंद के अनुसार आउटपुट कॉन्फिगर करने की अनुमति देते हैं। पिको 13 ऑटो-की वर्टिकल कीस्टोन करेक्शन के साथ आता है, जिससे दीवार की सतह पर बिना किसी विकृति के स्क्रीन साइज को प्रोजेक्ट करना आसान हो जाता है। इसके अलावा, पोर्टेबल प्रोजेक्टर पर फोकस व्हील को एडजस्ट करने से यूजर एक शार्प और क्लीयर इमेज प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पहली सेल: ₹19,999 में दो एमोलेड स्क्रीन वाला 5G फोन, कैमरा और बैटरी भी जबर्दस्त
portronics pico 13 rechargeable portable projector

प्रोजेक्टर में स्पीकर भी लगे हैं

दमदार साउंड के लिए, पिको 13 में बिल्ट-इन 10W स्पीकर भी लगे हैं, जो छोटे कमरों के लिए पर्याप्त है। हालांकि, ज्यादा साउंड चाहते हैं, तो प्रोटेक्टर में दिए AUX पोर्ट या बिल्ट-इन ब्लूटूथ के जरिए अलग से स्पीकर को भी जोड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Amazon sale: ₹20000 से कम में सबसे ज्यादा AnTuTu स्कोर वाले 5G फोन, लिस्ट

प्रोजेक्टर में ढेर सारे प्री-इंस्टॉल ऐप्स

यह कोई साधारण प्रोजेक्टर नहीं है। यह एक स्मार्ट प्रोजेक्टर है जो Android OS पर चलता है और इसमें Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और अन्य जैसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप पहले से इंस्टॉल आते हैं। इसमें स्क्रीन मिररिंग की सुविधा भी मिलती है, जिससे यूजर अपने स्मार्टफोन का कंटेट प्रोजेक्टर की स्क्रीन पर देख सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए, पिको 13 में एक HDMI पोर्ट और USB पोर्ट भी हैं इसमें। चार्जिंग के लिए, इसमें एक टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है।

इतनी है Portronics Pico 13 की कीमत

पोर्ट्रोनिक्स पिको 13 कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 31,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। लेकिन Amazon पर चल रही Great Indian Festival में यह प्रोजेक्टर 26,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें