Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lava agni 3 first sale live today check price offers and features

पहली सेल: ₹19,999 में दो एमोलेड स्क्रीन वाला 5G फोन, कैमरा और बैटरी भी जबर्दस्त

Lava Agni 3 की पहली सेल आज से शुरू होने जा रही है। लावा ने कुछ दिन पहले ही इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी दूसरी स्क्रीन है, जो बैक पैन पर लगी है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 10:05 AM
share Share
Follow Us on

Lava Agni 3 की पहली सेल आज से शुरू होने जा रही है। लावा ने कुछ दिन पहले ही इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी दूसरी स्क्रीन है, जो बैक पैन पर लगी है। इस छोटी सी स्क्रीन से कॉल रिसीव करने और मैसेज के क्विक रिप्लाई करने, सेल्फी लेने समेत कई अन्य काम किए जा सकेंगे। कंपनी का दावा है कि भारत का पहला डुअल एमोलेड डिस्प्ले वाला फोन है। इसमें आईफोन 16 सीरीज जैसे एक्शन बटन भी है, जिसे अलग-अलग कामों के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X प्रोसेसर से लैस है और इसमें 8GB रैम भी है। पहली सेल में फोन स्पेशल प्राइस पर मिलेगा। चलिए डिटेलम में जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर और खासियत के बारे में सबकुछ...

इतनी है फोन के अलग-अलग मॉडल की कीमत

फोन के 8GB+128GB (विदआउट चार्जर) वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये और 8GB+128GB (विद चार्जर) वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। इसके अलावा, 8GB+256GB (विद चार्जर) वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत, हर मॉडल पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी तथा विदआउट चार्जर वाले मॉडल पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।

ऑफर के बाद इतनी रह जाएगी कीमत

यानी छूट के बाद, 8GB+128GB (विदआउट चार्जर) मॉडल 19,999 रुपये, 8GB+128GB (विद चार्जर) मॉडल 20,999 रुपये और 8GB+256GB (विद चार्जर) मॉडल 22,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, अमेजन आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के साथ आप 1,150 रुपये तक कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। फोन को दो कलर ऑप्शन Pristine white और Heather Blue में लॉन्च किया गया है।

चलिए अब एक नजर डालते हैं Lava Agni 3 की खासियत

lava agni 3 first sale
ये भी पढ़ें:Flipkart पर बिग शॉपिंग उत्सव सेल शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

फोन में दो एमोलेड डिस्प्ले

फोन डुअल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और यह एंड्रॉयड 14 पर चलता है। फोन क्लीन यूआई के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि फोन पर तीन ओएस वर्जन अपग्रेड और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट प्रदान किए जाएंगे। फोन में 6.78 इंच का 1.5K (1200x2652 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 1200 निट्स है। रियर पैनल पर 1.74 इंच की AMOLED टच स्क्रीन है जिसका इस्तेमाल कॉल रिसीव करने और मैसेज का तुरंत जवाब देने, रियर कैमरे से सेल्फी लेने, म्यूजिक कंट्रोल और टाइमर या अलार्म सेट करने जैसे कामों के लिए किया जा सकता है।

हैवी रैम और दमदार प्रोसेसर

फोन 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार, 8GB तक वर्चु्अल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में iPhone 16 सीरीज की तरह एक 'एक्शन' बटन भी है, जिसे अलग-अलग कामों के लिए कस्टमाइज भी किया जा सकता है। इस बटन को रिंगिंग और साइलेंट मोड के बीच स्विच करने, फ्लैशलाइट ऑन करने जैसे अलग-अलग कामों के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है।

OIS के साथ 50MP मेन रियर कैमरा

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 112-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में EIS के साथ 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

फोन में 256GB तक का UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है जिसे मेमोरी कार्ड से बढ़ाया नहीं जा सकता है। फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई-6E, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, नाविक और यूएसूबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ई-कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर से लैस है।

फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी

फोन में 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि 19 मिनट में फोन 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। फोन का वजन 212 ग्राम और डाइमेंशन 163.7x75.53x8.8 एमएम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें