होली पार्टी में धूम मचा देगा यह 90W साउंड वाला स्पीकर, साथ फ्री मिल रहा 3 हजार का ट्राइपॉड स्टैंड
होली पार्टी में धूम मचाने के लिए पावरफुल स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Blaupunkt का लेटेस्ट Atomik Lytz PartyCube पार्टी स्पीकर आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्पीकर 90W के पावरफुल साउंड आउटपुट के साथ आता है। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

होली पार्टी में धूम मचाने के लिए पावरफुल स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Blaupunkt का लेटेस्ट Atomik Lytz PartyCube पार्टी स्पीकर आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्पीकर 90W के पावरफुल साउंड आउटपुट के साथ आता है। दमदार साउंड और पोर्टेबल होने के साथ ही इसमें सामने की तरफ चमकने वाली एलईडी लाइट्स लगी हैं, जो इसकी खूबसूरत लुक देती है। स्पीकर में दो हाइपरड्राइव स्पीकर के साथ एक बड़ा सेंट्रल वूफर लगा हुआ है, जो कुल मिलाकर 90W का साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इतनी ही नहीं, पार्टी में परफॉर्मेंस देने वालों के लिए इसमें वायरलेस कराओके माइक का ऑप्शन भी मिलता है।
कितनी है कीमत
लॉन्च ऑफर के तहत, कंपनी फिलहाल इसे 13,990 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बेच रही है। इसके साथ कंपनी 2,999 रुपये का ट्राइपॉड स्टैंड मुफ्त दे रही है। आप इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा अमेजन से भी खरीद सकते हैं। ऑफिशियल साइट पर 13,990 रुपये में मिल रहा है।

दमदार साउंड के लिए 4X रेडिएटर भी
एटोमिक लिट्ज पार्टीक्यूब एक दमदार पार्टी स्पीकर है। कंपनी इसके साथ एक ट्राइपॉड स्टैंड मुफ्त दे रही है। स्पीकर कॉम्पैक्ट साइज के साथ आता है। इसमें ऊपर की तरफ हैंडल दिया गया है, जिससे इसे उठाकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। दिखने में भी यहब काफी स्टाइलिश है। इसमें ऊपर की तरफ नियॉन ग्रीन कलर के डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं जबकि बाकी की बॉडी ब्लैक कलर की है। इसमें सामने की तरफ स्पीकर ग्रिल लगी है, जिसमें अंदर की तरफ दो हाइपरड्राइव स्पीकर और बीचोंबीच एक वूफर लगा हुआ है, जो दमदार बास के साथ क्रिस्टल-क्लियर साउंड प्रदान करते हैं। जो इसे सबसे अलग बनाता है वह है 4X ओवरसाइज्ड रेडिएटर, जो एक्स्ट्रा बास प्रदान करता है।

कहीं भी ले जाने के लिए हैंडल भी
पार्टीक्यूब का डिजाइन सिर्फ दिखने में आकर्षक नहीं है - इसे फ्लेक्सिबिलिटी के लिए बनाया गया है। यह गोल कॉर्नर और ड्यूरेबल बिल्ड के साथ आता है। पारंपरिक स्पीकर के विपरीत, एटोमिक लिट्ज को वर्टिकल और होरिजॉन्टल दोनों पॉजीशन में रखकर इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें ऊपर की तरफ मजबूत स्ट्रैप लगी है, जिससे उसे आसानी से कहीं भी उठाकर ले जाया जा सकता है।
चमकने वाली एलईडी लाइट्स भी
इसमें चमकने वाले ऑरा लाइट्स लगी हैं, जो पार्टी के माहौल को और भी ज्यादा शानदार बना देती हैं। वाला माहौल बना के साथ पार्टी लाइटिंग में क्रांति ला दी है, जो प्रकृति से प्रेरित लाइटिंग सिस्टम है। इसमें 9 अलग-अलग तरह के लाइटिंग मोड मिलते हैं। कराओके सेशन के बिना कोई भी पार्टी पूरी नहीं होती है, और एटोमिक लिट्ज के साथ एक हाई-क्वालिटी का वायरलेस माइक भी मुफ्त मिलता है। यह वायरलेस माइक स्टूडियो-क्वालिटी वाला साउंड प्रदान करने के लिए बनाया गया है।
लंबी बैटरी लाइफ, ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन
कनेक्टिविटी के लिए, इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ तकनीक के साथ-साथ ऑक्स इन और यूएसबी का ऑप्शन मिल जाता है। यानी आप स्मार्टफोन से कनेक्ट कर गाने चला सकते हैं, यूएसबी ड्राइव से म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं या फिर स्टैंडर्ड वायर्ड कनेक्शन का भी उपयोग कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें लंबी बैटरी लाइफ मिलती है और फास्ट चार्जिंग के जरिए इसकी बैटरी को जल्दी से चार्ज किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।