Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Portronics launches Transparent Wireless Mouse Toad 5 with rechargable battery

केवल ₹849 में कमाल का गैजेट, ट्रांसपैरेंट माउस ले आई देसी कंपनी; ढेरों फीचर्स

टेक कंपनी Portronics की ओर से भारतीय मार्केट में अनोखा पारदर्शी माउस Toad 5 नाम से लॉन्च कर दिया है। इसमें कस्टमाइजेबल RBG लाइट्स दी गई हैं और रीचार्जेबल बैटरी मिलती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 03:15 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टेक ब्रैंड Portronics की ओर से भारतीय मार्केट में एक्सेसरीज और प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज ऑफर की जा रही है। अब कंपनी ने एक बेहद अनोखा पारदर्शी माउस Toad 5 नाम से पेश किया है। इसमें ट्रांसपैरेंट सी-थ्रू केस दिया गया है, जिसे निकाला जा सकता है और इसमें कस्टमाइजेबल RBG लाइट्स दी गई हैं। नए डिवाइस में ढेर सारे प्रैक्टिकल फीचर्स मिलते हैं।

कंपनी का दावा है कि Portronics Toad 5 में क्वाइट ऑपरेशंस के साथ डुअल-मोड कनेक्टिविटी का फायदा मिल जाता है। यानी कि यूजर्स Bluetooth V5.3 और 2.4GHz वायरलेस कनेक्शंस में स्विच कर सकते हैं और बिना किसी केबल के हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का फायदा मिलता है। इस माउस में मिलने वाले लेफ्ट और राइट क्लिक बटन्स कीबोर्ड की सॉफ्ट-टच कीज के साथ मिलते हैं।

 

ये भी पढ़ें:आपके स्लो-मोशन पुराने लैपटॉप को सुपरफास्ट बना देंगे ये 10 टिप्स, फौरन आजमाएं

गेमिंग करने में भी आएगा मजा

RGB लाइट्स कस्टमाइजेशन के अलावा Toad 5 के साथ यूजर्स को गेमिंग के दौरान भी बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी। यूजर्स को ऑप्टिकल सेंसिटिविटी 1600 dpi तक एडजस्ट करने का विकल्प भी गिया गया है। इसके अलावा बेहद आसान कंपैटिबिलिटी और मल्टी-डिवाइस पेयरिंग का फायदा भी Toad 5 में दिया गया है।

पारदर्शी डिजाइन के साथ इसे लैपटॉप, स्मार्टफोन या टैबलेट सभी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मिलने वाली बिल्ट-इन बैटरी के साथ बार-बार सेल बदलने की जरूरत नहीं होती और ई-वेस्ट से भी बचत हो जाएगी। इस माउट को USB टाइप-C पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। दावा है कि सिंगल चार्ज पर इस एक्सेसरी से लंबी बैटरी लाइफ का फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:आखिर क्या है 'ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ', जिसने ठप कर दिए दुनिया भर के कंप्यूटर-लैपटॉप

यहां से खरीद सकते हैं माउस

नए Toad 5 को भारतीय मार्केट में 849 रुपये रखी गई है और इसे कंपनी वेबसाइट के मुकाबले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। यह बाकी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा और इसपर 12 महीने की वारंटी दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें