Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़portronics launched dash 10 wireless party speaker for karaoke fans at price rs 5499

50W साउंड वाला छोटू स्पीकर लाया पॉपुलर ब्रांड, साथ मिलेंगे दो कराओके माइक, इतनी है कीमत

पोर्ट्रोनिक्स ने नए पार्टी स्पीकर के तौर पर Portronics Dash 10 Speaker को लॉन्च कर दिया है। यह एक वायरलेस डुअल-बेस पार्टी स्पीकर लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5499 रुपये है। यह दो वायरलेस कराओके माइक के साथ आता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 12:13 PM
share Share

Portronics Dash 10 Speaker: फेस्टिव सीजन में मस्ती-धमाल करने के लिए स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो पोर्ट्रोनिक्स का नया स्पीकर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने डैश 10 नाम का एक वायरलेस डुअल-बेस पार्टी स्पीकर लॉन्च किया है। यह कॉम्पैक्ट साइज में आता है, जिससे इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। कंपनी ने इसे खासतौर से ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया है, जो पार्टी के दौरान गाने गाकर परफॉर्म भी करते हैं और इसलिए स्पीकर के साथ दो वायरलेस कराओके माइक भी आते हैं। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 6 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। कितनी है कीमत और क्या है इस स्पीकर में खास, चलिए डिटेल में जानते हैं...

चमकने वाली लाइट्स भी

यह स्पीकर कलरफुल RGB लाइट्स के साथ आता है, जो स्पीकर को एक खूबसूरत लुक देता है। यह कॉम्पैक्ट शेप और बॉक्सी डिजाइन के साथ आता है, जो ज्यादा जगह भी नहीं घेरता और इसे घर, ऑफिस या पिकनिक पर आसानी से ले जाया जा सकता है। आप ट्रैवल के दौरान भी इसे यूज कर सकते हैं। इसे यूज करना भी बेहद आसान है। बस इसे टेबल पर रखें और स्मार्टफोन से कनेक्ट करें और पार्टी के लिए तैयार हो जाएं। स्पीकर में फोन रखने के लिए एक स्मार्टफोन होल्डर भी है, जिससे पार्टी प्लेलिस्ट को स्क्रॉल करना या कराओके सेशन के दौरान गाने के बोल पढ़ना आसान हो जाता है।

ये भी पढ़ें:पिक्सेल फोन में आया Android 15, मिलेंगे प्राइवेट स्पेस समेत कई काम के फीचर्स
portronics dash 10

स्पीकर में 50W का साउंड

दमदार साउंड के लिए, स्पीकर में 50W स्पीकर और डुअल-बेस रेडिएटर लगे हैं, जिससे एक दमदार आवाज निकलती है। दो वायरलेस माइक्रोफोन के साथ जोड़े जाने पर, यह स्पीकर एक पावरफुल कराओके सिस्टम में बदल जाता है और दो लोग एकसाथ गाने गाकर पार्टी में परफॉर्म भी कर सकते हैं।

portronics dash 10

ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन

ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से गाने चलाने के अलावा, इसमें मेमोरी कार्ड, यूएसबी पेन ड्राइव और MP3 प्लेयर से भी गाने चलाए जा सकते हैं, इसके लिए स्पीकर में TF कार्ड स्लॉट, यूएसबी स्लॉट और औक्स-इन पोर्ट दिए गये हैं। स्पीकर में एक रिचार्जेबल बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता

पोर्ट्रोनिक्स डैश 10 कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मात्र 5,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें