Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़portronics launched 250w iron beats II wireless party speaker in india

250W का यह पावरफुल स्पीकर पार्टी में मचाएगा धमाल, फुल चार्ज में 6 घंटे चलेगा; इतनी है कीमत

पार्टी में धूम मचाने के लिए स्पीकर तलाश रहे हैं तो पोर्ट्रोनि्क्स का नया 250W का स्पीकर एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ब्रांड ने अपने नए वायरलेस स्पीकर के तौर पर Portronics Iron Beats II को लॉन्च कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 04:58 PM
share Share
Follow Us on

पार्टी में धूम मचाने के लिए स्पीकर तलाश रहे हैं तो पोर्ट्रोनि्क्स का नया 250W का स्पीकर एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ब्रांड ने अपने नए वायरलेस स्पीकर के तौर पर Portronics Iron Beats II को लॉन्च कर दिया है। जैसा कि हम बता चुके हैं इस स्पीकर में 250W कैा शक्तिशाली साउंड आउटपुट मिलता है। पार्टी वाला माहौल बनाने के लिए, इसमें चमकने वाली रंगीन एलईडी लाइट्स भी लगी हैं, जो म्यूजिक की बीट्स के साथ सिंक हो जाती हैं। इसमें नीचे व्हील्स लगे हैं और ऊपर एक हैंडल है, जिससे आप इसे ट्रॉली बैग की तरह खींचकर कहीं भी ले जा सकते हैं और किसी भीजगह को पार्टी स्पेस में बदल सकते हैं। चलिए डिटेल में बात करते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में…

सबको नचा देगा 250W का साउंड

आयरन बीट्स II आपके सामान्य ब्लूटूथ स्पीकर की तरह पोर्टेबल नहीं है, लेकिन इसमें नीचे पहिए लगे हैं और ऊपर की तरफ ट्रॉली हैंडल लगा है, जिसकी मदद से आप इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। इसमें आगे की तरफ बड़ी सर्कुलर RGB LED लाइट्स लगी हैं, जो इसे खूबसूरत लुक देती हैं और पार्टी वाला माहौल बनाने में भी मद करती हैं। इसमें 250W का दमदार साउंड आउटपुट मिलता है। इसमें दमदार बास के लिए 8-इंच के सबवूफर और 3-इंच और 2-इंच मिड-स्पीकर लगे हैं।

portronics launched 250w iron beats II
ये भी पढ़ें:गजब के 4G फोन लाया पॉपुलर ब्रांड, इसमें 24 घंटे एम्बुलेंस सर्विस का सपोर्ट

साथ वायरलेस कराओके माइक भी

स्पीकर के टॉप पर आपको कंट्रोल पैनल मिल जाता है, जिससे आप इसके बास और ट्रेबल को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। हालांकि दूर से कंट्रोल करने के लिए स्पीकर के साथ आपको रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। साथ में ऑक्स और यूएसबी जैसे ऑप्शन भी हैं। स्पीकर TWS कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है यानी ज्यादा साउंड के लिए आप दो स्पीकर को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें इन बिल्ट EQ मोड भी है, जिससे यूजर अपने ऑडियो एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज कर सकते हैं। आयरन बीट्स II के साथ एक वायरलेस कराओके माइक भी मिलता है, जिससे पार्टी के दौरान आप परफॉर्मेंस भी दे सकते हैं।

portronics 250w iron beats II wireless party
ये भी पढ़ें:₹13999 में आया 50MP कैमरे वाला 5G फोन, डिस्प्ले, रैम और बैटरी सब जबर्दस्त

इतनी है कीमत

पोर्ट्रोनिक्स का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर पार्टी स्पीकर 6 घंटे तक का प्लेटाइम देता है। नया आयरन बीट्स II फिलहाल ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर 1 साल की वारंटी के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे आज (3 जुलाई 2024) से अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य लीडिंग रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें