केवल ₹1399 में आए धांसू ब्लूटूथ इयरबड्स, बिना कान के अंदर लगाए सुनाएंगे म्यूजिक
Portronics ने भारतीय मार्केट में अपने वायरलेस इयरबड्स Harmonics Twins 31 लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें ओपेन-इयर डिजाइन के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत केवल 1399 रुपये रखी गई है।
भारतीय एक्सेसरीज ब्रैंड Portronics की ओर से बेहद खास डिजाइन वाले ओपेन वियरेबल स्टीरियो (OWS) इयरबड्स Harmonics Twins 31 नाम से लॉन्च किए गए हैं। इन इयरबड्स के साथ यूजर्स को बिना कान के अंदर इन्हें लगाए, बेहतरीन म्यूजिक सुना जा सकेगा। ये इयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे नमी या पसीने से इनके खराब होने का डर नहीं रहता।
नए Harmonics Twins 31 OWS को कंपनी ने कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है और ये ओपेन-इयर एक्सपीरियंस देते हैं। यानी कि बाकी TWS की तरह इन्हें कान के अंदर नहीं लगाना पड़ता। यही वजह है कि चाहे रनिंग हो या एक्सरसाइज, इन्हें आसानी से लंबे वक्त तक इस्तेमाल किया जा सकता है और थकान नहीं होती। इन इयरबड्स में Bluetooth v5.4 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है।
ऐसे हैं Harmonics Twins 31 के फीचर्स
इयरबड्स में 16mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो स्टैंडर्ड ओपन-इयर डिजाइन वाले इयरबड्स के मुकाबले बड़े हैं। इन्हें ऐसे डिजाइन किया गया है यूजर्स को इयर कैनाल के जरिए कम से कम लीकेज के साथ अच्छी साउंड क्वॉलिटी डिलीवर की जा सके। इसके अलावा इन इयरबड्स में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। सिंगल टैप, डबल टैप और लॉन्ग प्रेस जैसे ऐक्शंस के जरिए म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल किया जा सकता है।
यूजर्स को टच कंट्रोल के साथ म्यूजिक प्ले-पॉज करने से लेकर कॉल्स आंसर करने या फिर वॉइस असिस्टेंट्स इनेबल करने जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं। इनके जरिए गूगल असिस्टेंट और ऐपल सीरी को भी ऐक्सेस किया जा सकता है। इनमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और दावा है कि फुल चार्ज होने पर इनसे 24 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल सकता है।
इतनी है Harmonics Twins 31 की कीमत
Portronics ने Harmonics Twins 31 OWS इयरबड्स को 1399 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है और इन्हें कंपनी की वेबसाइट के अलावा Flipkart से ऑर्डर किया जा सकता है। इन इयरबड्स पर ब्रैंड की ओर से 12 महीने की वारंटी ऑफर की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।