₹1299 में आए डुअल-टोन वाले इयरबड्स, फुल चार्ज पर 50 घंटे तक सुनाएंगे म्यूजिक
Noise ने भारतीय मार्केट में नए TWS इयरबड्स Noise Buds Verve 2 लॉन्च कर दिए हैं। इन इयरबड्स को 1500 रुपये से भी कम कीमत वाले बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है।
देसी वियरेबल ब्रैंड Noise की ओर से भारतीय मार्केट में नए TWS इयरबड्स लॉन्च कर दिए गए हैं। नए इयरबड्स का नाम Noise Buds Verve 2 रखा गया है और इन्हें 1500 रुपये से भी कम कीमत वाले सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है। इन इयरबड्स में लंबी बैटरी लाइफ और धांसू ऑडियो फीचर्स शामिल किए गए हैं। इनके साथ Redmi Buds T110 और Redmi Buds 5A जैसे विकल्पों को टक्कर मिलेगी।
Noise Buds Verve 2 के फीचर्स
नए इयरबड्स को डुअल-टोन डिजाइन के साथ पेश किया गया है और इनमें ग्लॉसी फिनिश मिलता है। इसके अलावा इयरबड्स पर मैट टेक्चर दिया गया है और कंफर्टेबल फिट के लिए इसमें सिलिकॉन इयरटिप्स दी गई हैं। IPX5 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आने वाले इय़रबड्स में दमदार ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए इसमें 13mm ड्राइवर्स मिलते हैं।
अच्छे कॉलिंग अनुभव के लिए Noise Buds Verve 2 में क्वॉड माइक्रोफोन्स और इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) दिया गया है। इसके अलावा ऑडियो वियरेबल 50ms लो-लेटेंसी मोड गेमिंग के लिए ऑफर करता है। पेबल शेप के केस के साथ फुल चार्ज होने पर ये इयरबड्स 50 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं। इनमें Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी और HyperSync टेक्नोलॉजी दी गई है।
इतनी रखी गई है इयरबड्स की कीमत
नए Noise Buds Verve 2 की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon से खरीदा जा सकता है। ये इयरबड्स ब्लैक, वाइट, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।