Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़portable party speaker for holi party in affordable price list includes samsung

होली पार्टी में सबको नचा देगा यह 300W का सस्ता स्पीकर, देखें 6 बेस्ट डील

अगर आप स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां आज हम आपको कुछ धमाकेदार साउंड वाले स्पीकर्स बता रहे हैं, जिन पर आप विचार कर सकते हैं। लिस्ट में सैमसंग भी

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 March 2024 06:03 PM
share Share

घर पर होली पार्टी ऑर्गनाइज कर रहे हैं, तो सबसे जरूरी है कि डांस और मस्ती के लिए आपके पास एक दमदार साउंड वाला स्पीकर होना चाहिए, ताकि आपकी पार्टी यादगार रहे। अगर आप स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां आज हम आपको कुछ धमाकेदार साउंड वाले स्पीकर्स बता रहे हैं, जिन पर आप विचार कर सकते हैं। लिस्ट में सैमसंग और जेब्रोनिक्स जैसे पॉपुलर ब्रांड भी शामिल हैं। देखें आपके बजट में कौन सा बेहतर…

Portable Party Speaker for Holi

UBON HT 1550 Music Blaster, कीमत: 17,999 रुपये

बजट की समस्या नहीं ह, तो यह वायरलेस स्पीकर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इसमें कुल 70W का धमाकेदार साउंड आउटपुट मिलता है। इसके साथ दो वाई-फाई इनेबल माइक आते हैं। इसका साइज इतना कॉम्पैक्ट है कि आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। इसमें स्पीकर के चारों और एलईडी लाइट्स लगी हैं। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें ढेर सारे पोर्ट मिलते हैं। इसमें गिटार भी कनेक्ट किया जा सकता है।

Samsung 300 W
ये भी पढ़ें:iPhone यूजर्स सावधान, रात में मत करना ये काम, लग सकती आग: एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

 

Samsung 300W (MX-T40/XL), कीमत: 15,990 रुपये

सैमसंग का यह स्पीकर जब बजेगा तो सबको नचा देगा। यह टॉवर स्पीकर है और इसमें 300W का साउंड आउटपुट मिलता है। सबसे ऊपर की तरफ कंट्रोल बटन दिए गए हैं। इसमें पीछे की तरफ कई सारे कनेक्टिविटी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें कराओके मोड भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह वॉटर रेजिस्टेंट है।

Zebronics Roxor

Zebronics Roxor, कीमत: 13,999 रुपये

होली पार्टी में धूम मचाने के लिए यह स्पीकर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें कुल 100W का धमाकेदार साउंड आउटपुट मिलता है। यह वायरलेस टॉवर स्पीकर है। कराओके सेशन से लिए इसमें माइक कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है। साथ में रिमोट कंट्रोल भी आता है। कनेक्टिविटी के लिए भी ढेर सारे ऑप्शन मिलते है। इसे ऑफिशियल साइट के अलावा अमेजन से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि 50% वॉल्यूम पर यह 5 घंटे तक चल सकता है। इसका साइज बेहद कॉम्पैक्ट है और आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।

Portronics

Portronics Iron Beats 250W, कीमत: 10,499 रुपये

इस स्पीकर में 250W का पावरफुल साउंड आउटपुट मिलता है। सामने की तरफ, स्पीकर की आसपास चमकने वाली एलईडी लाइट्स लगी हैं। ऊपर की तरफ, कंट्रोल बटन दिए गए हैं। यह स्पीकर वॉटर रेजिस्टेंट है। इसमें 5 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है और कराओके सेशन के लिए माइक कनेक्ट करने की भी सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ें:इस छोटू स्पीकर में मिलेगा धमाकेदार साउंड, जेब में रखकर घूम सकेंगे; कीमत
Blaupunkt Atomik

Blaupunkt Atomik BB50, कीमत: 5,499 रुपये

इस ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर में कुल 50W का साउंड मिलता है। यह इतना कॉम्पैक्ट ही कि आप इसे उटाकर कहीं भी ले जा सकते हैं। इसमें माइक को भी कनेक्ट किया जा सकता है और यह रिमोट के साथ भी आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ समेत कई ऑप्शन मिल जाते हैं। स्पीकर में चमकने वाली RGB लाइट्स भी लगी हैं। कंपनी का कहना है कि 12 घंटे का प्लेटाइम मिलता है।

Elista ELS-MusiStrom 1600, कीमत: 2,199 रुपये

अगर बजट बेहद कम है, तो इसे स्पीकर पर भी जा सकते हैं। यह वायरलेस स्पीकर है। इसमें कुल 16W का साउंड आउटपुट मिलता है। इसमें RGB लाइट्स भी लगी हैं। गाना गाने के लिए आप इसमें माइक भी जोड़ सकते हैं। इसमें 3600 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ढेर सारे पोर्ट मिल जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें