Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jbl go 4 portable speaker launched at price under 5000 check details

इस छोटू स्पीकर में मिलेगा धमाकेदार साउंड, जेब में रखकर घूम सकेंगे; कीमत भी कम

JBL Go 4 Portable Speaker launched: ऐसा स्पीकर तलाश रहे हैं, जिसे जेब में रखकर कहीं भी ले जा सकें और साउंड भी दमदार हो, तो जेबीएल का नया स्पीकर एक ऑप्शन हो सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 March 2024 03:55 PM
share Share

JBL Go 4 Portable Speaker launched: ऐसा स्पीकर तलाश रहे हैं, जिसे जेब में रखकर कहीं भी ले जा सकें और साउंड भी दमदार हो, तो जेबीएल का नया स्पीकर एक ऑप्शन हो सकता है। ब्रांड ने अपने नए पोर्टेबल स्पीकर के तौर JBL Go 4 को लॉन्च कर दिया है। यह इतना छोटा है कि आप इसे अपने बैग या जेब में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं और म्यूजिक एन्जॉय कर सकते हैं। कंपनी ने सीईएस 2024 में पेश करने के बाद सबसे पहले चीन में लॉन्च किया है। इसे इस साल के अंत में अन्य बाजारों में भी लॉन्च करने की तैयारी है। पोर्टेबल स्पीकर पुराने जेबीएल गो 3 की तुलना में बड़े और ज्यादा मजबूत स्ट्रैप के साथ एक अपडेटेड चेसिस के साथ आता है। कहा जा रहा है कि इसकी बॉडी के लिए 80% रीसायकल प्लास्टिक और इसके स्पीकर ग्रिल के लिए 100% रीसायकल फेब्रिक का उपयोग किया गया है। मिनी स्पीकर मल्टी-कनेक्शन की भी अनुमति देता है और इसे छह कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

jbl go 4 portable speaker launched at price under 5000 check details

JBL Go 4 की कीमत, ऑफर और सेल डेट

जेबीएल गो 4 को ब्लैक, ब्लू, कैमो, ग्रे, रेड और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। चीन में इसकी कीमत CNY 429 (लगभग 4,900 रुपये) है। स्पीकर लिमिटेड पीरियड के लिए CNY 399 (लगभग 4,600 रुपये) के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। स्पीकर की सेल 18 मार्च से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:iPhone यूजर्स सावधान, रात में मत करना ये काम, लग सकती आग: एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

जेबीएल गो 4 इस साल अप्रैल से चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में 49.99 यूरो (लगभग 4,500 रुपये) की कीमत पर खरीदने के लिए भी उपलब्ध होगा। कुछ बाजारों में जून तक इस मिनी स्पीकर की लॉन्चिंग भी देखने को मिल सकती है।

jbl go 4 portable speaker, jbl go 4 speaker, jbl go 4

JBL Go 4 पोर्टेबल स्पीकर की खासियत

कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर कंपनी का सबसे छोटा पोर्टेबल स्पीकर है। जेबीएल गो 4 स्पीकर एलई ऑडियो के साथ ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है और ऑराकास्ट तकनीक के माध्यम से मल्टी-स्पीकर कनेक्शन की अनुमति देता है। यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग के साथ भी आता है।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों को FREE मिलेगा 4GB डेटा, 31 मार्च को खत्म हो रहा ऑफर; तुरंत करें ये काम

जेबीएल गो 4 को लेकर दावा किया गया है कि यह लगातार सात घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है। कंपनी के अनुसार, प्लेटाइम बूस्ट मोड ऑन होने पर प्लेबैक टाइम को अतिरिक्त दो घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। स्पीकर जेबीएल पोर्टेबल एप्लिकेशन के साथ भी काम करता है, जो यूजर्स को प्लेबैक और ईक्यू मोड को कस्टमाइज करने की अनुमति देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें