Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़poco x7 pro 5g global varinat design and all specifications leak

वर्टिकल कैमरे के साथ आ रहा पोको का धांसू 5G फोन, सामने आई तस्वीरें, देखें खासियत

Poco X7 Pro 5G जल्द ही बेस Poco X7 5G मॉडल के साथ चुनिंदा वैश्विक बाजारों में आ सकता है। फोन के भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले एक टिप्स्टर ने Poco X7 Pro 5G के डिजाइन रेंडर और खास स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया है। जानिए क्या होगा खास…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 06:49 PM
share Share
Follow Us on

Poco X7 Pro 5G जल्द ही बेस Poco X7 5G मॉडल के साथ चुनिंदा वैश्विक बाजारों में आ सकता है। फोन के भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक Poco X7 5G सीरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कथित फोन के वैश्विक और भारतीय वेरिएंट हाल ही में ऑनलाइन सामने आए हैं। एक टिप्स्टर ने Poco X7 Pro 5G के डिजाइन रेंडर और खास स्पेसिफिकेशन्स को शेयर कर दिया है। इसे पहले भारत में HyperOS 2.0 के साथ शिप होने वाला पहला फोन बताया गया था।

Poco X7 Pro 5G का डिजाइन और कलर्स (लीक के अनुसार)

टिप्स्टर पारस गुगलानी ने एक एक्स पोस्ट में पोको एक्स7 प्रो 5जी ग्लोबल वेरिएंट के लीक हुए डिजाइन रेंडर्स को शेयर किया है। सामने आए लीक रेंडर में फोन को तीन कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है, जहां ब्लैक और ग्रीन वेरिएंट में डुअल-टोन फिनिश दिखाई दे रही है, जबकि तीसरा ऑप्शन ब्लैक और येलो के कॉम्बिनेशन में देखा जा सकता है।

poco x7 pro 5g, poco x7 5g, poco x7 series, poco x7 pro 5g image leak, poco x7 pro 5g details leak
ये भी पढ़ें:12000mAh बैटरी वाला शाओमी टैबलेट, 120W की स्पीड से होगा चार्ज, सामने आई डिटेल

रियर पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दो सर्कुलर स्लॉट के साथ एक वर्टिकल पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल रखा गया है। इसके बगल में एक लम्बी एलईडी फ्लैश यूनिट दिखाई दे रही है। कैमरा सेटअप के बगल में लिखे टेक्स्ट से पता चलता है कि फोन में OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा मिलेगा। बैक पैनल नीचे लेफ्ट साइड पर ब्रांड के नाम को वर्टिकल पोजीशन में लिखा गया है।

Poco X7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन (लीक के अनुसार)

टिप्स्टर ने बताया कि, Poco X7 Pro 5G के ग्लोबल वेरिएंट में 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह 17,04,330 AnTuTu स्कोर और पुराने मॉडल की तुलना में 50 प्रतिशत एआई परफॉर्मेंस बूस्ट देगा। कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन लिक्विडकूल 4.0 कूलिंग सिस्टम से लैस होगा और हाइपरओएस 2.0 के साथ आएगा, जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन के ग्लोबल वेरिएंट में 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर f/1.5 अपर्चर और OIS के साथ-साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। फोन में 6.67-इंच क्रिस्टलरेज 1.5K एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2560 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल होगा।

फोन के ग्लोबल वेरिएंट में 6000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह 14.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। इसमें 90W वायर्ड हाइपरचार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है, जो फोन को 42 मिनट में जीरो से 100 तक चार्ज कर सकती है।

फोन को ग्लोबल मार्केट में डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। साथ ही, इसमें स्क्रैच रेसिस्टेंट के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i डिस्प्ले प्रोटेक्शन मिलने की भी उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें