Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi next tablet may come with 12000mah battery and 120w charging

12000mAh बैटरी वाला शाओमी टैबलेट, 120W की स्पीड से होगा चार्ज, ऐप्पल पैड से मुकाबला

Xiaomi अब शक्तिशाली बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी के साथ एक नया डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, कंपनी एक टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है और रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसका मुकाबला ऐप्पल पैड से देखने को मिलेगा। देखें सामने आई डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on

Xiaomi अब शक्तिशाली बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी के साथ एक नया डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, कंपनी एक टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है और रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसका मुकाबला ऐप्पल पैड से देखने को मिलेगा। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, अपकमिंग डिवाइस में डुअल-सेल बैटरी डिजाइन है। यह सेटअप एक बड़ी 12000mAh सिंगल-सेल बैटरी के बराबर है। यह भी कहा जा रहा है कि इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

12000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 120W चार्जिंग

सटीक मॉडल की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन अपकमिंग डिवाइस के नए टैबलेट होने का अनुमान है। पिछली अफवाहों से पता चला था कि शाओमी 2025 में OLED टैबलेट लॉन्च कर सकता है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 11-इंच डिस्प्ले, टॉप-टियर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 24GB तक रैम और 120W फास्ट चार्जिंग होगी। डिजाइन Xiaomi Pad 6 सीरीज जैसा होने की उम्मीद है। हालांकि यह संभव है कि यह रूमर्ड OLED टैबलेट हो, लेकिन अभी तक कुछ भी निश्चित नहीं है।

xiaomi next tablet
ये भी पढ़ें:सबसे कम कीमत में मिल रहा वनप्लस का टैबलेट, 4G मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट

टिप्स्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि यह टैबलेट शाओमी के रेडमी लाइनअप का हिस्सा नहीं है और इसकी कीमत 4,000 युआन (करीब 46,600 रुपये) के आसपास होने की उम्मीद है। बता दें कि, मौजूदा जनरेशन के पैड 7 प्रो के टॉप वेरिएंट (12GB+512GB) की कीमत 3,499 युआन (करीब 40,800 रुपये) है, यानी नया टैबलेट प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री करेगा और सीधे iPads के साथ मुकाबला करेगा।

हाल ही में लॉन्च किए पैड 7 और पैड 7 प्रो टैब

शाओमी ने अक्टूबर में चीन में Xiaomi 15 सीरीज के साथ Pad 7 और Pad 7 Pro टैबलेट को लॉन्च किया था। दोनों टैबलेट में 11.2 इंच की 3K 144 हर्ट्ज एंटी-ग्लेयर एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें एडवांस आई प्रोटेक्शन और स्टाइलस के इस्तेमाल के लिए पेपर जैसा टेक्चर है। पैड 7 में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट है, जबकि प्रो वर्जन में तेज स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़ें:25 हजार से कम में 55 inch Smart TV, फ्लिपकार्ट सेल में सस्ते मिल रहे ये पांच मॉड

ये शाओमी के हाइपरओएस 2 पर चलेते हैं, पीसी-लेवल मल्टीटास्किंग को सपोर्ट करते हैं, और स्टेपलेस एडजस्टमेंट और बैकलाइटिंग के साथ फ्लोटिंग कीबोर्ड जैसे फीचर्स शामिल करते हैं। पैड 7 में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, जबकि प्रो में 50 मेगापिक्सेल का रियर और 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। दोनों मॉडल वाई-फाई 7, डॉल्बी एटमॉस और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जिसमें पैड 7 45W और प्रो मॉडल 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। पैड 7 सीरीज के जल्द ही भारत में आने की भी उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें