दमदार फीचर्स के साथ आ रहा है Poco X7 Neo 5G, सामने आया Geekbench स्कोर
टेक कंपनी पोको अपना नया स्मार्टफोन Poco X7 Neo 5G जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकता है। इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा और HyperOS मिल सकता है।
चाइनीज टेक ब्रैंड Poco की ओर से भारतीय मार्केट में नया परफॉर्मेंस फोकस्ड स्मार्टफोन Poco X7 Neo जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है और इस डिवाइस का बेंचमार्क स्कोर भी सामने आया है। इस लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस जल्द मार्केट का हिस्सा बनेगा। साथ ही इस डिवाइस के चुनिंदा फीचर्स और की-स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं।
My Smartprice ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पोको का नया स्मार्टफोन Poco X7 Neo बेंचमार्क वेबसाइट Geekbanch पर 2409FPCC4I मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस को सिंगल कोर टेस्ट में 943 पॉइंट्स मिले हैं और मल्टी-कोर टेस्ट में इसने 2247 पॉइंट्स स्कोर किए गए हैं।
ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा फोन
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि Poco X7 Neo 5G में 6GB रैम मिल सकती है। इसके अलावा फोन में Android 14 पर बेस्ड HyperOS सॉफ्टवेयर स्किन दी जाएगी। Poco X7 Neo 5G में मिडरेंज या बजट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिल सकता है। फिलहाल इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर के लेकर कयास लगाए जा रहे हैं और यह बजट या मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बन सकता है।
संकेत मिले हैं कि डिवाइस में दो कोर 2.50GHz पर क्लॉक होंगे और बाकी छह कोर 2.0GHz पर बेस्ड होंगे। इसके अलावा PowerVR B-सीरीज का BXM-8-256 GPU इसका हिस्सा बन सकता है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 7025 या Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस डिवाइस से जुड़ी बाकी जानकारी अगले कुछ सप्ताह में शेयर कर सकती है।
बता दें, ब्रैंड ने Poco X6 Neo को Redmi Note 13 5G के अफॉर्डेबल वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया था। ऐसे में नए Poco X7 Neo 5G भी Redmi Note 14 5G पर बेस्ड हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।