12 हजार रुपये से कम में खरीदें 108MP के मेन कैमरा वाला फोन, 19 जनवरी तक बंपर सेल
फ्लिपकार्ट की डील में आप 108MP के मेन कैमरा वाले Poco X6 Neo 5G को बंपर ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। फोन की कीमत 11,999 रुपये है। सेल में दिए जा रहे बैंक ऑफर में यह 1500 रुपये तक की छूट के साथ आपका हो सकता है।
किफायती दाम में बेस्ट रियर कैमरा वाले फोन की तलाश में हैं, तो फ्लिपकार्ट की मॉन्युमेंटल सेल (Flipkart Monumental Sale) में आपके लिए धमाकेदार डील है। इस डील में आप 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले Poco X6 Neo 5G को बंपर ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। सेल में दिए जा रहे बैंक ऑफर में यह फोन 1500 रुपये तक की छूट के साथ आपका हो सकता है।
फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 11,450 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फ्लिपकार्ट की यह सेल 19 जनवरी तक चलेगी।
पोको X6 नियो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। यह डिस्प्ले 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।