Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़huawei band 9 featuring optical heart rate sensor and up to 14 days battery life launched

ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर के साथ आया Huawei Band 9, 14 दिन तक चलती है बैटरी

हुवावे बैंड 9 भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी इसे 3999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस के साथ खरीदने का मौका दे रही है। बैंड में आपको कई सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर मिलेंगे। यह बैंड सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक चल जाता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on

हुवावे ने इंडियन मार्केट में अपने नए बैंड को लॉन्च किया है। कंपनी के लेटेस्ट बैंड का नाम Huawei Band 9 है। बैंड की कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन प्री-ऑर्डर पीरियड में कंपनी इसे 3,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर ऑफर कर रही है। यह प्री-ऑर्डर ऑफर 17 जनवरी तक चलेगा। ब्लैक, पिंक, वाइट और येलो शेड्स में आने वाला यह बैंड अभी फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। प्री-ऑर्डर खत्म होने के बाद यह अमेजन पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। हुवावे बैंड 9 2.5D AMOLED डिस्प्ले और 14 दिन तक की बैटरी लाइफ जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस बैंड में 194x368 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.47 इंच का एचडी 2.5D AMOLED डिस्प्ले दे रही है। इस डिस्प्ले का पिक्सल डेंसिटी 282ppi है। इसमें कंपनी ऑल्वेज-ऑन मोड भी ऑफर कर रही है। इस फिटनेस ट्रैकर में 9-ऐक्सिस IMU सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें आपको ऐक्सेलरोमीटर, जाइरोस्कोप और मैग्नेटोमीटर भी मिलेगा। यह बैंड ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और ऐंबिएंट लाइट सेंसर भी ऑफर करता है।

Photo: Gizmochina

हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए इसमें कंपनी Huawei TruSeen 5.5 दे रही है, जो हार्ट रेट ट्रैकिंग ऑफर करता है। इसके अलावा इसमें आपको अडवांस स्लीप ट्रैकिंग के लिए Huawei TruSleep 4.0 और Huawei TruRelax भी मिलेगा, जो स्ट्रेस मैनेजमेंट के काम आता है। बैंड में आपको 100 वर्कआउट मोड भी मिलेंगे, जिनमें चार कॉमन एक्सरसाइज के लिए ऑटो डिटेक्शन फीचर भी शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।

ये भी पढ़ें:4 हजार रुपये सस्ता हुआ 50MP के सेल्फी कैमरा वाला 5G फोन, 19 जनवरी तक मौका

यह बैंड ऐंड्रॉयड 8.0 और इससे ऊपर के ओएस को सपोर्ट करता है। iOS के लिए इसमें iOS 13.0 और इससे ऊपर के ओएस का सपोर्ट दिया गया है। यह बैंड 5ATM तक वॉटर-रेजिस्टेंट है। बैंड की बैटरी काफी पावरफुल है। यह फुल चार्ज पर 14 दिन तक चल जाती है। इसकी बैटरी को चार्ज होने में 45 मिनट लगते हैं। बैंड में कंपनी कई अडिशनल फीचर भी दे रही है, जिनमें म्यूजिक कंट्रोल, रिमोट कैमरा फंक्शन, क्विक मेसेज रिप्लाइ और इनकमिंग कॉल अलर्ट शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें