Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Poco smartphone with 5000mAh battery under 6000 rupees here are the details

मौका! ₹6000 से कम में Poco का धाकड़ फोन, ग्लास बैक फिनिश और दमदार फीचर्स

टेक ब्रैंड Poco के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Poco C61 को ग्राहक 6000 रुपये से कम कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी और ग्लास बैक डिजाइन मिलता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 08:31 AM
share Share
Follow Us on

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco ने हाल ही में अपना नया बजट फोन Poco C61 लॉन्च किया है। यह फोन अपनी कम कीमत और दमदार फीचर्स के कारण ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। Flipkart पर इस फोन को 6000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। आइए इस डिवाइस की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

कम कीमत के बावजूद पोको स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स दिए गए हैं और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले दिया जा रहा है। इसके अलावा लंबे वक्त तक बैकअप देने के लिए इसमें 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है। स्मूद परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस पर खास बैंक ऑफर्स का फायदा भी उठाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:दमदार फीचर्स के साथ आ रहा है Poco X7 Neo 5G, सामने आया Geekbench स्कोर

इन ऑफर्स के साथ खरीदें Poco C61

पोको डिवाइस के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये है। इस डिवाइस के लिए Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की स्थिति में 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है और अन्य चुनिंदा ऑफर्स मिल रहे हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शंस- डायमंड डस्ट ब्लैक, इटर्नल ब्लू और मिस्टिकल ग्रीन में उपलब्ध है।

ऐसे हैं Poco C61 के स्पेसिफिकेशंस

एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में 6.71 इंच का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और 500nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसपर गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। इसमें MediaTek Helio G36 प्रोसेसर मिलता है और यह Android 14 पर बेस्ड MIUI सॉफ्टवेयर स्किन पर काम करता है। फोन के बैक पैनल पर 8MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:बेस्ट मिडरेंज डील! ₹8000 की छूट पर 32MP सेल्फी कैमरा वाला Samsung 5G फोन

Poco C61 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर ऑथेंटिकेशन के लिए मिलता है। इसके अलावा फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 10W चार्जिंग ऑफर करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें