16GB रैम, सबसे चमकदार डिस्प्ले, 5110mAh बैटरी के साथ आया POCO M7 Pro 5G फोन, कीमत ₹14999 से शुरू
POCO M7 Pro 5G Launched: पोको ने 10 हजार से 16,000 रुपये के सेगमेंट में एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन इस सेगमेंट ब्राइटेस्ट Amoled डिस्प्ले के साथ आने वाला फोन है। फोन में 2100निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
POCO M7 Pro 5G Launched: बजट 5G यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि पोको ने 10 हजार से 15,000 रुपये के सेगमेंट में एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। पोको का यह फोन इस सेगमेंट ब्राइटेस्ट Amoled डिस्प्ले के साथ आने वाला फोन है। फोन में 2100निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5110mAh बैटरी है जो 45W टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यहां डिटेल में जानिए फोन के सभी फीचर्स, कीमत, फर्स्ट सेल डेट, सेल ऑफर्स के बारे में सबकुछ:
POCO M7 Pro 5G की कीमत
पोको ने इस फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके बेस 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। POCO M7 Pro 5G को लूनर डस्ट, लैवेंडर फ्रॉस्ट और ऑलिव ट्वाइलाइट कलर में पेश किया गया है।
POCO M7 Pro 5G में मिलेंगे ये खास फीचर्स
पोको का यह फोन 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ सेगमेंट का सबसे चमकदार AMOLED डिस्प्ले बताया है। पोको एम7 प्रो फुलएचडी+ रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच 120Hz gOLED स्क्रीन के साथ आता है। POCO के इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7025-अल्ट्रा SoC प्रोसेसर से लैस है, इसमें 8GB की हार्डवेयर रैम के साथ 8GB तक वर्चुअल रैम है। फोन हाइपर ओएस के साथ एंड्रॉयड 14 चलाता है और इसमें 2 साल के एंड्रॉयड ओएस अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे। फोन में AI इरेज़, AI मैजिक स्काई और AI एल्बम जैसे फीचर्स भी हैं।
POCO M7 Pro 5G फोन में OIS के साथ 50MP Sony LYT-600 सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 20MP का फ्रंट कैमरा है। यह फोन IP64 धूल और पानी रेटिंग का सपोर्ट करता है। यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5110mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, आईपी 64 वॉटर रेजिस्टेंस, डुअल स्टीरियो स्पीकर और एक बिल्ट-इन आईआर ब्लास्टर शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।