Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़poco m7 5g to launch tomorrow in india price under rs 10000 check details

कल लॉन्च होगा सेगमेंट का सबसे तेज 5G फोन, 10 हजार से कम होगी कीमत, मिलेगी 12GB रैम

POCO M7 5G Launch: 10 हजार से कम में 5G फोन चाहिए वो भी हैवी स्पेसिफिकेशन्स के साथ तो आपके लिए अच्छी खबर है। कल यानी 3 मार्च को भारत में POCO M7 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। फोन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
कल लॉन्च होगा सेगमेंट का सबसे तेज 5G फोन, 10 हजार से कम होगी कीमत, मिलेगी 12GB रैम

POCO M7 5G Launch: 10 हजार से कम में 5G फोन चाहिए वो भी हैवी स्पेसिफिकेशन्स के साथ तो आपके लिए अच्छी खबर है। कल यानी 3 मार्च को भारत में POCO M7 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। फ्लिपकार्ट पर फोन की माइक्रोसाइट लाइव है, जिसमें कंपनी ने टीज किया है कि यह सेगमेंट का सबसे तेज फोन होगा। फोन में स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ 12GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। साइट पर फोन की कीमत का भी हिंट दिया गया है। चलिए एक नजर डालते हैं कितनी होगी इस फोन की कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलेगा...

10 हजार से कम होगी शुरुआती कीमत

फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट पर कंपनी ने खुलासा किया है कि फोन की शुरुआती कीमत 9,xxx होगी। यानी फोन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। फोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से पता चलता है कि लॉन्च होने के बाद इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट पर ही बेचा जाएगा।

12GB रैम, स्नैपड्रैगन चिप के साथ सेगमेंट का सबसे तेज फोन

कंपनी ने यह भी खुलासा कर दिया है कि फोन 4 एनएम प्रोसेस पर बने स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसका AnTuTu स्कोर 450K से भी ज्यादा है। यह सेगमेंट का पहला फोन होगा जो स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ-साथ 12GB रैम (6GB स्टैंडर्ड और 6GB टर्बो रैम) के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि इसमें 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

Poco M7 5G
ये भी पढ़ें:7 दिन के रिचार्ज पर 3 महीने JioHotstar फ्री, इन 8 प्लान्स पर ऑफर, देखें लिस्ट

फोन में मिलेगा सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले

कंपनी ने यह भी दावा किया है कि फोन में सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले होगा। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 6.88 इंच डिस्प्ले होगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगा। फोन में 120 हर्ट्ज एडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 240 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलेगा। ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो, फोन धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है।

आंखों के लिए सेगमेंट का सबसे सेफ डिस्प्ल

यह भी दावा किया गया है कि इसमें आंखों के लिए सेगमेंट का सबसे सेफ डिस्प्ले होगा। फोन TUV सर्टिफिकेशन के साथ आंखों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है, जिससे कंफर्टेबल व्यूईंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसका TUV लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन, आंखों के तनाव को कम करने के लिए ब्लू लाइट एक्पोजर को कम करता है। TUV फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन स्क्रीन की झिलमिलाहट को कम करता है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान असुविधा नहीं होती। इसके अलावा, TUV सर्कैडियन सर्टिफिकेशन दिन के समय के आधार पर ब्लू लाइट एमिशन को एडजस्ट करता है।

Poco M7 5G
ये भी पढ़ें:365 दिन तक रोज 2GB डेटा, डेली खर्च 4.15 रुपये, इस कंपनी ने कराई ग्राहकों की मौज

5160mAh बैटरी, 13 दिन स्टैंडबाय टाइम

फोन 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी मिलेगी। जबकि, फोन के बॉक्स में 33W चार्जर मिलेगा। चार्जिंग के लिए फोन में USB-C पोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में 13 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 56 घंटे का कॉलिंग टाइम मिलेगा। फुल चार्ज में लगातार 12 घंटे वीडियो देख सकते हैं या लगातार 24 घंटे सोशल मीडिया पर समय बीता सकते हैं।

इतने साल तक मिलेंगे अपडेट

कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि अपकमिंग फोन दो साल के ओएस अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट के लिए एलिजिबल होगा। हालांकि, अभी फोन में मिलने वाले ओएस की डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन दिसंबर 2024 में देखी गई इसकी गीकबेंच लिस्टिंग ने हिंट दिया था कि यह एंड्रॉयड 14 के साथ आ सकता है।

इतनी होगी POCO M7 5G की कीमत

पोको ने पहले ही हिंट दे दिया है कि पोको M7 5G की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। इसे सैटिन ब्लैक, मिंट ग्रीन और ओशन ब्लू जैसे कलर्स में बेचा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें