Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़poco c75 set for launched on 25 october priced under rs 10k

10 हजार से भी सस्ता फोन ला रहा पोको, मिलेगा 50MP कैमरा, 25 अक्टूबर को होगा लॉन्च

POCO अपने सस्ते स्मार्टफोन POCO C75 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड ने अब आधिकारिक तौर पर इस फोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। इस फोन को 25 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 09:40 AM
share Share

POCO अपने सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पोको एक नए एंट्री-लेवल फोन पर काम कर रहा है जिसका नाम POCO C75 है। ब्रांड ने अब आधिकारिक तौर पर इस फोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। इस फोन को 25 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। पोको ने सिर्फ फोन की लॉन्च डेट की घोषणा ही नहीं की है, बल्कि इसकी अर्ली बर्ड प्राइसिंग का भी खुलासा कर दिया है।

POCO C75POCO C75
POCO C75

POCO C75 में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और तगड़ा कैमरा

कंपनी ने एक टीजर पोस्टर जारी किया है, जिसमें फोन की इमेज के साथ इसकी प्राइसिंग और खास फीचर्स को हाईलाइट किया गया है। पोस्टर में कंपनी ने बताया कि पोको C75 में 6.88-इंच का बड़ा डिस्प्ले, 5160mAh की बड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सेल का AI डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। पोस्टर में देखा जा सकता है कि फोन में गोल रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।

रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को दो वेरिएंट - 6GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया जाएगा। फोन में सेफ्टी के लिए, साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इसके अलावा, फोन के ऊपरी किनारे पर 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स के मजे, 200 रुपये से सस्ते प्लान में 22 से ज्यादा OTT फ्री

इतनी होगी POCO C75 के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

पोको ने लॉन्च से पहले ही C75 के दोनों वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है। पोस्टर के अनुसार, फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत $109 (करीब 9,100 रुपे और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत $129 (करीब 10,850 रुपये) की अर्ली बर्ड प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होंगे। इसे ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन जैसे शेड्स में बेचा जाएगा। सभी कलर वेरिएंट में डुअल-टोन फिनिश है।

अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, POCO C75 का 6.88-इंच एलसीडी पैनल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें 13-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सेल मेन लेंस और 0.08 मेगापिक्सेल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। डिवाइस को मीडियाटेक हीलियो G85 चिप के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट और 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में NFC कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें