चार कलर में आएगा Poco C75, मिलेगी 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज
पोको के नए स्मार्टफोन Poco C75 के जल्द ही वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च से पहले, कथित फोन के ग्लोबल वेरिएंट के कई स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।
पोको के नए स्मार्टफोन Poco C75 के जल्द ही वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च से पहले, कथित फोन के ग्लोबल वेरिएंट के कई स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। यह कई रैम और इन-बिल्ट स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आ सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इसे ब्लैक और तीन अन्य कलर्स में पेश किया जा सकता है। हाल के हफ्तों में, कथित फोन को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया है, जो इसके प्रोसेसर के बारे में जानकारी देता है।
Poco C75 ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित पोको C65 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आ सकता है। यह चार कलर ऑप्शन - ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और गोल्ड में लॉन्च हो सकता है।
फोन की गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, यह आठ कोर के साथ एंट्री-लेवल मीडियाटेक हीलियो चिपसेट के साथ आ सकता है, जिसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक किए गए दो परफॉर्मेंस कोर और 1.70 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक किए गए छह एफिशियंसी कोर होंगे। कहा जा रहा है कि कथित पोको C75 के सिंगल-कोर टेस्ट में 302 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1352 स्कोर है। यह भी कहा जा रहा है कि प्रोसेसर के साथ माली-G52 MC2 जीपीयू को जोड़ा गया है।
पोको के अपकमिंग फोन को एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर चलने का अनुमान है। यह Poco C65 का सक्सेसर हो सकता है, जिसे दिसंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। चलिए एक नजर डालते हैं Poco C65 के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स पर…
Poco C65 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
पोको C65 में 6.74 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज, टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज और रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सेल है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट, 8GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा और एक डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए, फोन में 8-मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन का डाइमेंशन 168x78x8.09 एमएम है और यह 192 ग्राम वजनी है। इसमें यूएसबी टाइप-सी और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।