14 इंच OLED डिस्प्ले वाला हल्का और पतला लैपटॉप ला रहा इंफिनिक्स, 17 अक्टूबर को होगा लॉन्च
इंफिनिक्स 17 अक्टूबर 2024 को भारत में अपने नए लैपटॉप के तौर पर Infinix Inbook Air Pro+ को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी का कहना है कि इसे प्रोडक्टिविटी और पोर्टेबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है।
लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो इंफिनिक्स का अपकमिंग लैपटॉप आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इंफिनिक्स 17 अक्टूबर 2024 को भारत में अपने नए लैपटॉप के तौर पर Infinix Inbook Air Pro+ को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनीा का कहना है कि Inbook Air Pro+ एक प्रीमियम लैपटॉप है जिसे प्रोडक्टिविटी और पोर्टेबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है। बता दें कि इसी दिन इंफिनिक्स अपना पहला फोल्डेबल फोन Infinix Zero Flip भी भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा। अपकमिंग लैपटॉप में क्या होगा खास, चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...
सामने आई टीजर इमेज
सोशल मीडिया पर इसकी टीजर इमेज सामने आई है, जिसमें लैपटॉप की लॉन्च को टीज किया गया है। इमेज के मुताबिक, इसे 17 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। टीजर इमेज में यह भी दावा किया गया है कि 14 इंच OLED डिस्प्ले वाला 2024 का सबसे हल्का और पतला लैपटॉप होगा। गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इनबुक एयर प्रो+ में ब्रश्ड मेटल फिनिश के साथ स्लीक एल्युमिनियम एलॉय और मैग्नीशियम एलॉय कंस्ट्रक्शन है। इसमें प्रीमियम एजी ग्लास टचपैड और डेडिकेटेड को-पायलट एआई बटन के साथ बैकलिट कीबोर्ड है। लैपटॉप 1kg वजनी होगा।
Inbook Air Pro+ लैपटॉप की खासियत (लीक के अनुसार)
इससे पहले सामने आए लीक में कहा गया था कि, लैपटॉप में 14 इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 2880x1800 पिक्सेल का QHD+ रिजॉल्यूशन, 440 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यह इंटेल कोर i5 1334U प्रोसेसर से लैस होगा और लैपटॉप 4.6GHz तक का पीक परफॉर्मेंस दे सकता है। इसमें इंटेल आइरिस एक्सई ग्राफिक G7 इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड भी है। यह 16GB LPDDR4X 4266MHz रैम, 512GB एसएसडी स्टोरेज से लैस होगा और विंडोज 11 पर चलेगा।
Infinix Zero Flip की खासियत
बता दें कि लैपटॉप के साथ इंफिनिक्स अपना पहला फोल्डेबल फोन Infinix Zero Flip भी लॉन्च करेगा। इसके कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। इस फोन में 6.9 इंच का फोल्डेबल LTPO AMOLED FHD+ डिस्प्ले होगा, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। यह ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम के साथ आएगा, जिसमें 50MP का फ्रंट कैमरा होगा। फोन के रियर में 50MP के दो कैमरे मिलेंगे, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे। फोन में 8GB रैम (प्लस 8GB वर्चुअल रैम) और 512GB स्टोरेज, डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट और 70W फास्ट चार्जिंग के साथ 4720mAh की बैटरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।