नया 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में पोको, कम कीमत में मिल सकते हैं जबर्दस्त फीचर
पोको जल्द ही इंडियन मार्केट में अपने नए 5G फोन को लॉन्च कर सकता है। यह फोन बजट सेगमेंट में आ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार पोको का यह अपकमिंग फोन हाल में लॉन्च हुए रेडमी A4 5G का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।
पोको ने हाल में ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- Poco C75 को लॉन्च किया है। अब कंपनी इसी फोन के 5G वर्जन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई। इसी बीच 91 मोबाइल्स ने अपकमिंग पोको C75 5G मॉनिकर को MIUI ROM वेबसाइट पर देखा है। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन के इंडियन वेरिएंट का मॉडल नंबर 24116PCC1I है। यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS 1 के साथ आएगा। 91 मोबाइल्स ने सूत्रों के हवाले से यह भी बताया कि फोन रेडमी A4 5G का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। यह फोन भारत के सबसे सस्ते 5G फोन्स में से एक है और इसे भारत में 20 नवंबर, 2024 को लॉन्च किया गया था।
रेडमी A4 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.88 इंच का LCD पैनल दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस एचडी+ रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है। इसमें कंपनी 600 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर कर रही है। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 प्रोसेसर दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5160mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और ड्यूल सिम जैसे ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने भारत में इस फोन को 8499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।