Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़acer m series hybrid miniled 65 and 75 inch tv featuring dolby atmos launched in india

65 और 75 इंच के डिस्प्ले वाले नए TV, डॉल्बी ऐटमॉस के साथ मिलेगा 60W का साउंड, वूफर भी

एसर ने इंडियन मार्केट में अपने नए टीवी लॉन्च किए हैं। 65 और 75 इंच की साइज वाले इन टीवी नें डॉल्बी ऐटमॉस के साथ 60W का जबर्दस्त साउंड दिया गया है। ये टीवी 3जीबी रैम से लैस हैं। इनका डिस्प्ले भी शानदार है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 07:08 AM
share Share
Follow Us on

एसर (Acer) ने इंडियन मार्केट में अपने नए टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी की M-Series के ये Hybrid MiniLED TV 65 इंच और 75 इंच में आते हैं। 65 इंच वाले टीवी की कीमत 89,999 रुपये है। वहीं, 75 इंच वाले वेरिएंट के लिए आपको 1,39,999 रुपये खर्च करने होंगे। एसर के इन नए टीवी को आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। कंपनी इन टीवी में 3जीबी रैम, 60 वॉट का डॉल्बी ऐटमॉस साउंड और जबर्दस्त डिस्प्ले दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं एसर के नए टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इन टीवी में 'Leaf Curve Design' दे रही है, जो 98 पर्सेंट का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो देता है। इनमें आपको 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ शानदार 4K QLED डिस्प्ले मिलेगा। टीवी हाइब्रिड मिनी एलईडी टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। टीवी में ऑफर किए जा रहे डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इनमें आपको 1400 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल देखने को मिलेगा। क्लियर और वाइब्रेंट पिक्चर क्वॉलिटी के लिए कंपनी इन टीवी में डॉल्बी विजन भी ऑफर कर रही है। कलर ऐक्युरेसी और कॉन्ट्रास्ट के लिए कंपनी इस टीवी में सुपर ब्लैकलेवल ऑग्मेंटेशन और DCI-P3 98% color gamut दे रही है।

गेमर्स के लिए टीवी में MEMC और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) के साथ 144Hz का वैरिएबल रिफ्रेश रेट दिया गया है। ये सब मिलकर टीवी में कंसोल गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहद शानदार बना देते हैं। दमदार साउंड के लिए कंपनी इनमें 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम दे रही है, जिसमें 60 वॉट के आउटपुट के साथ एक डेडिकेटेड रियर वूफर शामिल है। टीवी के साउंड एक्सपीरियंस को डॉल्बी ऑडियो और जबर्दस्त बनाता है।

ये भी पढ़ें:100W की चार्जिंग वाले वनप्लस स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट, बंपर कैशबैक भी

टीवी में हैंड्स-फ्री कंट्रोल के लिए फार-फील्ड माइक्रोफोन भी दिए गए हैं, ताकि गूगल असिस्टेंट को आसानी से ऐक्सेस किया जा सके। कंपनी इन टीवी में 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। टीवी में आपको A77 और A55 कोर वाले ड्यूल कोर के साथ Realtek DynamIQ चिपसेट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, तीन HDMI 2.1 पोर्ट, यूएसबी 2.0 और 3.0 के साथ ईथरनेट पोर्ट मिलेगा।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें