Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung One UI 7 Update roll out from today get Galaxy AI Features Check Out Eligible Devices How to Update

Samsung यूजर्स की बल्ले-बल्ले! आया नया अपडेट, ये 14 पुराने फोन बन जाएंगे सुपरफास्ट, ऐसे करें इंस्टॉल

सैमसंग का लेटेस्ट वन यूआई 7 अपडेट आखिरकार पुराने गैलेक्सी डिवाइसों के लिए आ गया है। इस अपडेट के बाद सैमसंग गैलेक्सी फोन्स में एआई से जुड़े कई रोमांचक फीचर्स, सुधार और इंटीग्रेशन मिलने वाले हैं। जानिए कैसे करें फोन को अपडेट:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
Samsung यूजर्स की बल्ले-बल्ले! आया नया अपडेट, ये 14 पुराने फोन बन जाएंगे सुपरफास्ट, ऐसे करें इंस्टॉल

महीनों की देरी के बाद, सैमसंग का लेटेस्ट वन यूआई 7 अपडेट आखिरकार पुराने गैलेक्सी डिवाइसों के लिए आ गया है, जिसमें पिछले साल का फ्लैगशिप गैलेक्सी एस24 लाइनअप और गैलेक्सी जेड फ्लिप और फोल्ड सीरीज शामिल हैं। एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह नया अपडेट अपने साथ कई नए एआई फीचर्स और यूआई को सहज बनाने के लिए आया है।

इस अपडेट के बाद सैमसंग गैलेक्सी फोन्स में एआई से जुड़े कई रोमांचक फीचर्स, सुधार और इंटीग्रेशन ला रहा है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि सैमसंग के किन-किन फोन्स में वन यूआई 7 अपडेट मिलने वाला है. साथ ही जानिए कि आप अपने स्मार्टफोन को कैसे अपडेट कर सकते हैं।

सैमसंग वन यूआई 7 रिलीज टाइमलाइन

सैमसंग आज 7 अप्रैल को अपना नया वन यूआई 7 रोल आउट कर रहा है। कंपनी सबसे पहले गैलेक्सी एस24 सीरीज और फिर अन्य डिवाइस में अपडेट लाएगी। अपडेट क्षेत्र और डिवाइस मॉडल के आधार पर जारी किया जाएगा, इसलिए यदि आपका डिवाइस गैलेक्सी एस24 या उससे कम का है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें:दो 50MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरा, ग्लॉसी डिज़ाइन के साथ आ रहा CMF Phone 2

Samsung के इन फोन्स को मिलगा One UI 7 अपडेट

- Galaxy S24, S24+, S24 Ultra

- Galaxy S24 FE

- Galaxy S23, S23+, S23 Ultra

- Galaxy S23 FE

- Galaxy Z Fold 6, Z Flip 6

- Galaxy Z Fold 5, Z Flip 5

- Galaxy Tab S10 and Tab S9 series

जैसा कि आप लिस्ट में देख सकते हैं, मिड-रेंज गैलेक्सी डिवाइस का ज़िक्र नहीं किया गया है, इसलिए अगर आप गैलेक्सी F, M और A सीरीज़ इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपडेट के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी गैलेक्सी A35 और गैलेक्सी A55 का भी लिस्ट में ज़िक्र नहीं किया गया है।

Samsung One UI 7 के साथ अपने स्मार्टफोन को कैसे अपडेट करें

सबसे पहले चेक करें कि आपका डिवाइस सैमसंग वन यूआई 7 के लिए योग्य है या नहीं।

Step 1: डाउनलोड शुरू करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपका डिवाइस आपके वाई-फाई से जुड़ा हुआ है और फोन की बैटरी 50% चार्ज हो।

Step 2: लेटेस्ट सैमसंग वन यूआई 7 डाउनलोड करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने हैंडसेट की सेटिंग में जाना होगा

Step 3: फिर सॉफ़्टवेयर ऑप्शन पर टैप करें।

Step 4: अब, अपडेट पर जाएं।

Step 5: यहां, आपको डाउनलोड और इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें। इसके बाद आपका डिवाइस अपडेट होना शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:₹6499 में लॉन्च हुआ 5200mAh बैटरी, 12GB रैम वाला सस्ता फोन, गिले हाथ से भी चलेगा

One UI 7 के बाद आपको मिलेंगे ये फीचर्स

One UI 7 में नया Now Baar शामिल है, जो लॉक स्क्रीन पर सीधे रीयल-टाइम अपडेट प्रदान करता है। उदाहरण के लिए, आप अपने Galaxy Buds पर कौन सा गाना बज रहा है यह देख सकते हैं या अपने सुबह की दौड़ की प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं, वो भी अपने फोन को अनलॉक किए बिना। इसके अलावा, One UI 7 में नए AI-पावर्ड फ़ीचर पेश किए गए हैं।

अपडेट के बाद यूजर्स को सिंपल होम स्क्रीन, रीडिज़ाइन किए गए One UI विजेट और लॉक स्क्रीन यूजर्स को हिसाब से कस्टमाइज़ करने की अनुमति देगा।

अब Now Bar लॉक स्क्रीन सबसे जरूरी रीयल-टाइम अपडेट प्रदान करेगा। गैलेक्सी AI के साथ, यूजर्स अपने रोज़मर्रा के कामों को सरल बना सकते हैं, जिससे ऐप्स के बीच स्विच करने की आवश्यकता कम हो जाती है।

अगर कोई यूजर वीडियो देखते समय एज पैनल को स्वाइप करके और 'AI Select' आइकन पर क्लिक करके उसे GIF फ़ाइल के रूप में सेव कर सकता है।

One UI 7 अपडेट के बाद यूजर्स ऑडियो इरेज़र6 मिलेगा जिससे विडियो में आने वाली बैकग्राउंड साउंड को हटाया जा सकेगा।

Galaxy AI फीचर जैसे Writing Assist और Call Transcripts भी इसमें शामिल होगा जो 20 भाषाओं को सपोर्ट करेगा। एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए नया यूएसबी प्रोटेक्शन फीचर भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:7300mAh और 6500mAh की बाहुबली बैटरी, दमदार कैमरा के साथ आ रहे iQOO के दो फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें